शारदीय नवरात्रि के डांडिया मस्ती में खूब झूमे लोग
शारदीय नवरात्रि के डांडिया मस्ती में खूब झूमे लोग
महुआ। रेणु सिंह
नवरात्रि का समय हो, देवी का आगमन और डांडिया जब ना हो तो त्यौहार का कोई मजा ही नहीं है। शारदीय नवरात्र हुए या वासंती नवरात्र, डांडिया से ही जाना जाता है। डांडिया का मतलब है की देवी की भक्ति में रम जाना और झूम कर उनका स्वागत करना।
हालांकि इसके लिए श्रद्धालुओं को प्लेटफार्म चाहिए। प्लेटफॉर्म मिले तो गांव के भी श्रद्धालु पहुंचकर डांडिया में अपना उमंग और उत्साह दिखा सकते हैं। गुरुवार की शाम हिंदुस्तान के डांडिया का नाम हुआ। हाजीपुर के हथसारगंज स्थित राज पैलेस में डांडिया कार्यक्रम का आयोजित किया गया था। जिसमें शहर से लेकर ग्रामीण इलाके की महिलाएं, पुरुष, युवा, युवतियां और बच्चे खूब झूमे। कार्यक्रम का उद्घाटन लालगंज के विधायक संजय सिंह, वैशाली के सिद्धार्थ पटेल के अलावा कई गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। यहां पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर डांडिया मस्ती में लोगों को डूबोए रखा। कार्यक्रम में आए खासकर युवतियां और महिलाओं ने तो जमकर आनंद लिया। डांडिया खेलकर उमंग और उत्साह एक दूसरे में बाटी।
