राहुल गौरव विद्या मंदिर में टॉपर विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह
राहुल गौरव विद्या मंदिर में टॉपर विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह
महुआ। रेणु सिंह
महुआ प्रखंड के हसनपुर भदवास स्थित राहुल गौरव विद्या मंदिर में छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निदेशक राहुल कुमार, गौरव कुमार, भान भोरहा बेसहो के निदेशक कुंदन कुमार, निजी विद्यालय प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार चौरसिया एवं राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चैतन्य महादेवी शोभा यात्रा और छात्रों द्वारा प्रस्तुत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतिभाशाली छात्रों को विशेष पुरस्कार:
कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया:
प्रीति कुमारी (प्रथम स्थान) – लैपटॉप
कोमल कुमारी (द्वितीय स्थान) – टैब
ऋतिक रौशन (तृतीय स्थान) – साइकिल
इसके अतिरिक्त अनुष्का, स्वाति, नेहा, पियूष, अनिकेत, साक्षी, नंदनी, प्रतीक, कुणाल, रिया, वंदना, निधि, आयुष, आकांक्षा और सलोनी सहित कई छात्रों ने नृत्य व गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
उपस्थिति और सहयोग:
समारोह में पिंकी मिस, विश्वनाथ सर, जवाहर सर, निशु मिस, करीना मिस, तबस्सुम मिस, खुशी मिस, अंजली मिस, रोहित, टिंकू सहित समस्त शिक्षकों व अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफलता दिलाई।
विद्यालय प्रशासन ने टॉपर विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
