October 15, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

हजारों समर्थकों के साथ राघोपुर से तेजस्वी यादव तो महुआ से डॉ मुकेश रौशन ने किया नामांकन।

हजारों समर्थकों के साथ राघोपुर से तेजस्वी यादव तो महुआ से डॉ मुकेश रौशन ने किया नामांकन।

रिपोर्ट:सुधीर मालाकार

 

हाजीपुर (वैशाली) जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया ।इस अवसर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, श्रीमती राबड़ी देवी एवं उनकी बहन सांसद निशा भारती सहित उनके समर्थक उपस्थित थे

महुआ विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार वर्तमान विधायक डॉ मुकेश रौशन ने अपने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल किया ।नामांकन से पूर्व महुआ पातेपुर रोड में अवस्थित फुदेनी चौक से अपने समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए डॉ मुकेश रौशन ने कहा कि महुआ की महान जनता के आशीर्वाद से पिछले बार हमने विजय प्राप्त किया था, पुनः इस बार भी महुआ की महान जनता मुझे आशीर्वाद देकर विजय बनाएगी। इस बार अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ।महुआ के युवाओं के रोजी रोजगार एवं जन समस्या को दूर करने के लिए आवाज उठाते रहे हैं और आगे भी आवाज उठाते रहेंगे ।उनके समर्थकों की जोश देखकर यह लग रहा था कि महागठबंधन के उम्मीदवार के साथ सभी घटक दल के नेता और कार्यकर्ता शामिल है। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री शिव चंद्र राम, जिलाध्यक्ष बैधनाथ सिंह चंद्रवंशी,प्रदीप यादव, संजीत राय मुखिया, जवाहर राय मुखिया, मिंटू राय मुखिया, गणेश राय चेहरा क़लां, सुबोध राय, चेहरा कलां,पवन यादव, महुआ प्रखंड अध्यक्ष मो.नसीम रब्बानी , सरफराज एजाज,श्रीकांत यादव, रणविजय यादव,मोहम्मद खुरशीद,पवन यादव, सुरेश सिंह, बिन्दा राय, मुकेश राय,भोला सिंह,संजय पासवान सहित हजारों कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.