बज्जिकांचल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी ने आयोजित की किसान जागरूकता संगोष्ठी ।

बज्जिकांचल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी ने आयोजित की किसान जागरूकता संगोष्ठी ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
पातेपुर (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के प्यारेपुर ग्राम स्थित जागो विहार संस्थान के सभागार में बज्जिकांचल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के द्वारा सदस्य एवं शेयर धारकों के बीच किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद सिंह एवं संचालन संस्थान के सचिव चंद्र किशोर सिंह ने की । संगोष्ठी में किसानों के जुड़े समस्याओं की जानकारी एवं उसके निदान के बारे में बताया गया । किसानों को आर्थिक लाभ अधिक से अधिक मिले इसके लिए उन्हें खेती के तौर तरीके पर विशेष जानकारी दी गई। उनके बीच जागरूकता अभियान के तहत में खेती के आधुनिक तरीकों के बारे में बताया गया। इस संगोष्ठी में भाग लेने वालों में प्रदेश कार्यक्रम पदाधिकारी रंजन पांडे , सी ओ सुनील कुमार,पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, पूर्व सरपंच वैद्यनाथ सिंह,किसान नेता सोनेलाल सिंह, पूर्व मुखिया विनोद कुमार,किसान सुनील कुमार, रवि आनंद ,राम लक्षण सिंह, संजय कुमार,विजय किशोर,पूनम कुमारी, किसान समन्वयक मुन्ना कुमार, राजेश कुमार सिंह सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही ।