स्कूल जाते वक्त सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत, बिहार राज्य विद्यालय शिक्षक संघ ने की 1 करोड़ के सुरक्षा बीमा की Left
1 min read
स्कूल जाते वक्त सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत, बिहार राज्य विद्यालय शिक्षक संघ ने की 1 करोड़ के सुरक्षा बीमा की Left
Patna, 15 अक्टूबर:
जहानाबाद जिले के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, ओकराई में कार्यरत शिक्षक दीपक कुमार की एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दीपक कुमार स्कूल जाने के क्रम में अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी रास्ते में हुए हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।
बिहार राज्य विद्यालय शिक्षक संघ (BRVAS) ने शिक्षक दीपक कुमार की असामयिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। संघ के अध्यक्ष अनिश सिंह और उपाध्यक्ष पी.एस. ठाकुर ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि यह घटना न केवल दुखद है बल्कि यह राज्य के शिक्षकों की सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर प्रश्न भी उठाती है।
संघ ने सरकार से मांग की है कि राज्य के सभी सरकारी शिक्षकों के लिए कम से कम 1 करोड़ रुपये का सुरक्षा बीमा योजना तत्काल प्रभाव से लागू की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं में मृत शिक्षकों के आश्रितों को आर्थिक सुरक्षा मिल सके।
संघ ने यह भी कहा कि वर्तमान में बिहार के सरकारी शिक्षकों को न तो कोई समुचित सुरक्षा बीमा उपलब्ध है, और न ही उचित चिकित्सकीय सुविधा दी जाती है। सरकार की ओर से “मेडिकल सुविधा” के नाम पर मात्र ₹1000 प्रति माह का भुगतान किया जाता है, जो आज के समय में अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अपर्याप्त है।
संघ ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि शिक्षकों की सुरक्षा और कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और शीघ्र ही ठोस नीति बनाकर इसे लागू किया जाए।