December 1, 2025

NR INDIA NEWS

News for all

प्रभात फेरी निकालकर लोगों को एचआईवी/एड्स के प्रति किया गया जागरूक

1 min read

प्रभात फेरी निकालकर लोगों को एचआईवी/एड्स के प्रति किया गया जागरूक

जिले में 5300 मरीज के रहे है एआरटी सेंटर से नियमित दवा

प्रखंडों में स्क्रीनिंग बढ़ाने पर जोर

 

मुजफ्फरपुर। 01 दिसंबर
एक दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में एचआईवी/एड्स के प्रति जनमानस में जागरूकता फैलाने हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल परिसर से एएनएम स्कूल की छात्राओं ने सरल एवं प्रभावी तरीके से एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करने, संक्रमण के वास्तविक कारणों की जानकारी देने, तथा संक्रमित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता रखने का संदेश दिया। तत्पश्चात एड्स दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी को सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ और सीडीओ डॉ सी के दस ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह प्रभात फेरी सदर अस्पताल से प्रारंभ होकर डीटीसी, समाहरणालय परिसर, बैंक रोड होते हुए पुनः सदर अस्पताल में समापन हुआ। जिसमें प्रतिभागियों ने “एचआईवी से बचाव-जागरूकता है आवश्यक”, “परीक्षण कराएं, स्वस्थ जीवन अपनाएं” जैसे संदेशों के माध्यम से लोगों को सुरक्षित व्यवहार अपनाने, भेदभाव रोकने, तथा समय पर जांच एवं उपचार के महत्व को समझाया।

विश्व एड्स दिवस प्रतिवर्ष 1 दिसम्बर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य एचआईवी/एड्स के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना, संक्रमण की रोकथाम के उपायों का प्रसार करना, तथा एड्स से प्रभावित लोगों के प्रति समर्थन और सहानुभूति को प्रोत्साहित करना है। यह दिवस हमें याद दिलाता है कि समय पर जांच, सुरक्षित जीवनशैली और उपचार की उपलब्धता से एचआईवी संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने आमजन से अपील की कि वे नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं, सुरक्षित व्यवहार अपनाएं, भ्रांतियों से बचें तथा एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के प्रति सम्मानपूर्ण व्यवहार रखें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भविष्य में भी ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी 16 प्रखंडों में सब सेंटर तक स्क्रीनिंग की संख्या बढ़ाकर एचआईवी मरीजों की खोज की जाए।

डॉ सी के दास ने बताया कि जिले के 5300 मरीज अभी एआरटी सेंटर से नियमित दवा खा रहे है। स्क्रीनिंग के दौरान जिले में प्रति माह नए मरीज भी प्रतिवेदित हो रहे है। जिले में जांच, उपचार सहित पर्याप्त दवा उपलब्ध है। उन्होंने मरीजों से अपील किया कि बीच में दवा ना छोड़े।

इस अवसर पर सीएस डॉ अजय कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ, सीडीओ डॉ सीके दास, जिला एड्स कार्यक्रम पर्यवेक्षक जयप्रकाश सिंह, परामर्शी रश्मि कुमारी, एल टी रामकुमार गुप्ता सहित एएन स्कूल को छात्राएं मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.