महुआ के मिर्जानगर में रामजानकी डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन
महुआ के मिर्जानगर में रामजानकी डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन
रिपोर्ट:रेणु सिंह,महुआ, वैशाली
महुआ के मिर्जानगर में रामजानकी डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए अतिथियों ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में डिजिटल लाइब्रेरी का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि जिस तरह शिक्षा का विकास तेजी से हो रहा है और कंप्यूटर की मांग बढ़ रही है। वैसे में डिजिटल लाइब्रेरी में ही बच्चे शिक्षा अर्जित कर सकते हैं।
उद्घाटन के मौके पर उपस्थित महुआ नगर परिषद के सभापति नवीन चंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव, एनएन कॉलेज सिंघाड़ा के प्रो मिथिलेश कुमार, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में यह डिजिटल लाइब्रेरी खोला जाना एक अभूतपूर्व सोंच है। इससे बच्चों को यहां शिक्षा अर्जित करने का बेहतरीन मौका मिलेगा। उन्हें एक से एक किताबें डिजिटल से प्राप्त हो जाएगी और वे उससे पढ़ाई कर सकेंगे। मौके पर उपस्थित पूर्व प्राचार्य अभिनाथ सिंह, हिन्दुस्तान मीडिया के नवनीत कुमार ने कहा कि ग्रामीण इलाके में इस तरह के आधुनिक लाइब्रेरी खोला जाना पत्थर पर घास उगाने के बराबर है। इससे नई पीढ़ी को वर्तमान समय में शिक्षा अर्जित करने का सुलभ साधन मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी नई पीढ़ी के बच्चों के लिए बेहद लाभप्रद साबित होगा। मौके पर उपस्थित अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखी। आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के निदेशक अनुपम कुमार सिंह ने किया।
