प्रखंड चेहरा कलां अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रतियोगिता का आयोजन।
प्रखंड चेहरा कलां अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत प्रतियोगिता का आयोजन।
प्रखंड चेहरा कलां वैशाली अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुस्तफापुर उर्दू दिनांक 1 दिसंबर 2025 को एक भारत श्रेष्ठ भारत के तत्वावधान संकूल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस में भाषण, निबंध, लेखन, रंगोली, क्विज, चित्रकला एवं संस्कृति कार्यक्रम में आए हुए छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया जिस में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र में छात्रों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड लेखापाल रामजी प्रसाद,शिक्षक श्री सिराजुल हक़ फैजी, सेवानृवत शिक्षक मोहम्मद इस्लाम, दिनेश राम, दिलिप कुमार, शिवम् कुमार, मोहम्मद इम्तियाज, मनोज कुमार,अभय कुमार , श्यामलाल दास, मुकेश कुमार इत्यादि द्वारा मेडल पहनाकर हौसला अफजाई की और भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं
जिन छात्र छात्राओं ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए चित्रकला अर्पिता कुमारी प्रथम, रोहित कुमार, अंशु कुमार,
कृत्रिम बुद्धिमत्ता में अलका कुमारी प्रथम, नितिन कुमार, जीशान कुरैशी,भाषण रिचा कुमारी प्रथम, अदिति कुमारी, गुड़िया कुमारी, क्विज 6से8 वर्ग में सुधांशु राज, ऋतुराज, सुजाता कुमारी, 9 वर्ग से 12 वीं के सत्यम राज, साहिल राज, आयुष राज,संस्कृति कार्यक्रम में मकसूद आलम प्रथम मुस्तफापुर उर्दू, रानी कुमारी, प्रिया कुमारी, चेहरा काला ,निबंध में प्रथम स्थान साबरीन परवीन चौड़ाही ,आयुष कुमार प्रभाकरपुर, अनिशा कुमारी, चेहरा कलां, रंगोली में मेहरे नाज़ फिरदौस, अराधना कुमारी, सपना कुमारी ,विज्ञान में रूप शिखा कुमारी, सोनाली कुमारी, इत्यादि के नाम शामिल हैं साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्य शिक्षकों भी खुब योगदान रहा जिन में नसीम अख्तर, अजमत परवीन, सारिका कुमारी, मोहम्मद इस्लाम शमसुद्दीन, ठाकुरजी , दीपक कुमार, कवि एवं पत्रकार एजाज आदिल शाहपुरी फतहपुर जलालपुर उर्दु शिक्षक के अलावा और भी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सक्रिय हो कर इस प्रति मेंयोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाए ज्ञात हो सकुशल संपन्न कराने में प्रखंड लेखापाल रामजी प्रसाद ने अहम भूमिका निभाई अंतिम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री महेश प्रसाद जी के धन्यवाद ज्ञापन पर कार्यक्रम को समाप्त किया गया।
