सदर अस्पताल हाजीपुर के सभागार मे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन.
रिपोर्ट:नसीम रब्बानी, बिहार
हाजीपुर,विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सीताराम सिंह, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ राजेश किशोर साहू, स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला , सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर गुड़िया कुमारी, एएनएम स्कूल की प्राचार्य ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी ने कहा कि हम सभी को सामूहिक प्रयास से समाज के बीच एचआईवी/ एड्स बीमारी के संबंध में जागरूकता लाना है। ताकि इसका संक्रमण रोका जा सके। लोगों ने बताया कि सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक एचआईवी के निशुल्क जांच की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही साथ सदर अस्पताल हाजीपुर में मरीजों को जांच एवं दवा निशुल्क प्रदान की जा रही है। साथ ही साथ एचआईवी से ग्रसित मरीजों के लिए सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है । इस अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली गई । जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गुजरी। जिसके माध्यम से एचआईवी/ एड्स के संबंध में जागरूकता फैलाई गई।