बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित
1 min read
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट:नसीम रब्बानी, बिहार
वैशाली :बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम की सफलता हेतु कोऑर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन जिला बाल संरक्षण इकाई , वैशाली के कार्यालय में मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई वैशाली विनोद कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान हेतु विशेष कार्यक्रम वैशाली जिले में चलाया जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि भगवानपुर प्रखंड के 50 गांव को बाल विवाह मुक्त बनाया जाए। जिसके लिए 50 गांव में बैठकों का आयोजन , जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक का आयोजन, स्कूल कॉलेज में बच्चों के बीच विभिन्न तरह के प्रतियोगिता का आयोजन समेत कई तरह के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में महिला हेल्पलाइन के प्रबंधक प्रियंका कुमारी , बाल संरक्षण पदाधिकारी अमूल्य कुमार कार्यक्रम प्रबंधक महिला विकास निगम ज्यूरेखा , जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के डायरेक्टर सह सचिव स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला , चाइल्ड हेल्पलाइन की कोऑर्डिनेटर स्मिता कुमारी, महिला हेल्पलाइन के काउंसलर कार्तिक कुमार, कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार, शालिनी भारती, शत्रुंजीत कुमार , आउटरीच वर्कर गुड्डू कुमार संतोष कुमार ने बैठक में अपने-अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर शपथ लिया।
