जलालपुर उर्दू स्कूल की छात्रा जरीन सुलेख में बनी स्कूल चैंपियन
वैशाली: चेहरा कलां प्रखंड अंतर्गत फतहपुर जलालपुर उर्दू स्कूल की वरिष्ठ महिला शिक्षिका एवं प्रधानाध्यापिका सुश्री रुखसाना शाहनाज साहिबा, अब्दुल कय्यूम, राज नारायण पासवान, राम नरेश साह, उस्ताद इजाज आदिल शाहपुरी ने अच्छे प्रदर्शन के लिए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. यह उल्लेखनीय है कि सुलेख में आठवीं कक्षा की छात्रा ज़रीन सगीर, जो मुहम्मद सगीर और शम्सा शाहनाज़ की बेटी हैं जो स्कूल चैम्पियन बनी साथ ही मुहम्मद अयान, मह जबीन, ताहिरा तबस्सुम, अनीता कुमारी, फ़िज़ा परवीन आदि के साथ विद्यालय चैंपियन का खिताब जीता। वहीं, सातवीं कक्षा की ताहसीन खातून, ताहिरा नूर, सबा परवीन, आइशा परवीन, नुज़हत परवीन, सोफ़िया परवीन, नाहिद परवीन आदि के नाम शामिल हैं समय के महत्व में हुमैरा, ताहिरा, रज़िया, रिफ़त परवीन आदि ने विधालय में योगदान दिया। वहीं, हंसमुख स्वभाव वाली आयशा खातून और शाहीन सहित दर्जनों छात्राओं को कलम और कॉपियां देकर शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर रुखसाना शाहनाज़, राज नारायण पासवान, राम नरेश साह और अब्दुल कय्यूम ने संयुक्त रूप से कहा कि सहायक शिक्षक एजाज आदिल शाहपुरी एक हंसमुख शिक्षक हैं जो बच्चों और सहायक शिक्षकों का सम्मान करते हैं। आज उन्होंने अपने स्कूल फतहपुर जलालपुर उर्दू स्कूल के छात्र छात्रों को अपने संगठन अल-आदिल मुफ्त उर्दू-हिंदी कोचिंग पाठ्यक्रम द्वारा उपहार प्रदान करके छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्साहवर्धन किया, जो सराहनीय है।