समसपुरा पंचायत में आयोजित “प्रशासन गांव की ओर ” कार्यक्रम में समस्या के समाधान के बदले जनता हुए मायूस।
समसपुरा पंचायत में आयोजित “प्रशासन गांव की ओर ” कार्यक्रम में समस्या के समाधान के बदले जनता हुए मायूस।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ( वैशाली )प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समसपुरा में पंचायत सरकार भवन पर सोमवार के विशेष शिविर “प्रशासन गांव की ओर” का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की समस्यायों को लेकर पहुंचे। पदाधिकारियों के द्वारा समस्या के निष्पादन बदले इंटरनेट के सर्वर डाउन होने का हवाला देकर आवेदन लेकर लौटा दिया गया। शिविर में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सौरव वर्णवाल, अंचलाधिकारी मणि कुमार वर्मा, पंचायत राज अधिकारी मुन्ना कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार, सीडीपीओ , आपूर्ति पदाधिकारी ज्योति कुमारी, मनरेगा पदाधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा एक-एक करके यहां पहुंचे आवेदकों की समस्याएं सुनी लेकिन समस्याओं को हल करने में अक्षम दिखे ।महुआ बीडीओ ने पंचायत वासियों को बिचौलिए से सजग रहने कहा। बोले पंचायत वासी अपनी समस्या के निदान के लिए विभागीय पदाधिकारी से सीधा संपर्क करें। आयोजित शिविर में सरकार के कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए पंचायत वासियों से आवेदन पत्र संग्रहित किये गये। शिविर में वृद्धा पेंशन , राशन कार्ड , भू मापी , जीवीका , स्वास्थ्य, कृषि सहित कई योजनाएं के आवेदन लिए गए। शिविर में लोगों की सहायता को लेकर स्थानीय मुखिया सहेंद्र सहनी, विनोद यादव, सुपौल टरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार राय ,विकास पांडे , सर्वेश कुमार, पप्पू कुमार , रंजीत कुमार , सुनील कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
