डॉ बबलू कुमार बिहार आइकन अवार्ड 2025 से हुए सम्मानित, शुभचिंतकों ने दी बधाई
-
डॉ बबलू कुमार बिहार आइकन अवार्ड 2025 से हुए सम्मानित, शुभचिंतकों ने दी बधाई
-
। रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के चकमजहिद ग्राम निवासी स्वास्थ्य कर्मी मनोज राय के सुपुत्र डॉक्टर बबलू कुमार को नालंदा के एन एच वी मैरिज हॉल में आयोजित आरोग्य गुरु सम्मान समारोह में बिहार आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया ।यह सम्मान स्वास्थ्य सेवा तथा फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में समर्पण और ईमानदारी से काम करने के लिए दी गई है ।इस समारोह के मुख्य अतिथि 38 बिहार बटालियन के कैप्टन राकेश रंजन पांडे, सूबेदार राजकुमार, गया जी के जिला परिषद सदस्य पिंकी कुमारी ,डॉ आशुतोष कुमार मानव एवं विभिन्न राज्य से आए चिकित्सक एवं समाज के समर्पित गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे इस मौके पर सम्मानित होने वालों में डॉक्टर बबलू कुमार, डॉक्टर अंकित राज ,डॉक्टर नटवर प्रतिहस्त सहित अन्य शामिल है। डॉ बबलू कुमार के सम्मानित होने पर उनके शुभचिंतको ने उन्हें बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
