समता पार्टी के समय से जुड़े सामाजिक कार्यकर्त्ता सनोवर खान और भोला प्रसाद अम्बष्ठ ने अपने सहहोगियों के साथ जदयू कार्यालय मे वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की,और कार्यकर्ताओं से अवगत कराया गया।
बिहार :जदयू के प्रदेश कार्यालय में जदयू बिहार विधान परिषद के सदस्य नवीन आर्य, चंद्र भूषण राय और कार्यालय प्रभारी संजय सिंह जी ने जदयू के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान समता पार्टी के समय से जुड़े सनोवर खान और भोला प्रसाद अम्बष्ठ से भी मुलाकात हुई और कार्यकर्ताओं से अवगत कराया गया। साथ ही, कार्यकर्ता सम्मान समारोह के बारे में चर्चा की गई
इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही पार्टी को सफलता मिली है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी के सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और नए सदस्यों को जोड़ें