January 15, 2026

NR INDIA NEWS

News for all

डीएम आनंद शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

मधुबनी संवाददाता मोहम्मद सालिम आज़ाद

 

सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बीईओ को प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को विद्यालयो का प्रभावी रूप से निरीक्षण करने का दिया निर्देश। निरीक्षण के क्रम में मध्याह्न भोजन के गुणवत्ता की गुनवत्तापूर्वक करें जांच*
सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन रसोई गैस के द्वारा बनाया जाए,साथ ही एलपीजी सिलेंडर की ससमय उपलब्धता हो, सभी संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें विद्यालयो में शतप्रतिशत छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति के साथ साथ विद्यालयो में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष रूप से फोकस करे जिलाधिकारी शिक्षकों के स्थापना संबंधी मामलों का निवारण कैम्प के माध्यम से अनुमंडलवार करवाना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी ने कहा किसी भी परिस्थिति में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद नहीं रहना चाहिएमधुबनी ,03 जनवरी 2026 जिला पदाधिकारी, आनंद शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिलाधिकारी ने विद्यालयों के निरीक्षण की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बीईओ प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को शत-प्रतिशत विद्यालयो का निरीक्षण करे जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयो में शत-प्रतिशत छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति के साथ साथ विद्यालयो में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष रूप से फोकस करें।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निरीक्षण केवल खानापूर्ति के लिए नहीं करे,बल्कि उसका सकारात्मक परिणाम नजर आनी चाहिए निरीक्षण के दौरान सभी पदाधिकारियों को मध्याह्न भोजन रसोई गैस के द्वारा बनाया जाय तथा किसी भी परिस्थिति में रसोई गैस तथा रसोइया के अभाव के कारण मध्याह्न भोजन बंद नहीं रहना चाहिए एवं हर हाल में मीनू के अनुरूप बच्चों को भोजन मिलना चाहिए निरीक्षण के दौरान ई-शिक्षा कोष पर सभी शिक्षकों का उपस्थिति दर्ज हो रहा हो, इसकी भी जांच करें
उन्होंने कहा कि अनाधिकृत रूप से जो शिक्षक अनुपस्थित पाए जाते है उनके विरुद्ध अविलंब करवाई सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिया कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शौचालय की स्थिति, पोशाक छात्रवृति, मध्यान भोजन की गुणवत्ता, पठन पाठन में गुणवत्ता सहित सभी मामलों का अनुश्रवण किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले में ऐसे सभी विद्यालयों जिसके भवन जर्जर हैं और उनमें पठन-पाठन से बच्चों के हित का नुकसान हो रहा है,ऐसे विध्यालय की अविलम्ब सूची उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे ताकि शीघ्र अग्रेतर करवाई किया जा सके उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम में यह बात सामने आती है कि शिक्षा कोष में पैसा रहते हुए भी विद्यालय में आधारभूत मूल व्यवस्थाएं में कमी है तो जवाबदेही तय कर करवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने डीपीओ स्थापना को निर्देश दिया कि शिक्षकों के स्थापना संबंधी मामलों का निवारण हेतु आयोजित कैम्प के माध्यम से अनुमंडलवार प्रभावी रूप से करवाना सुनिश्चित करे गौरतलब हो कि आज 3 जनवरी से शिक्षकों के स्थापना संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु वाटसन स्कूल परिसर स्थित शिक्षा भवन मधुबनी में कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को बच्चों के अपार आईडी बनाये जाने की समीक्षा की गई, साथ ही इसमें तेजी लाने का निदेश दिया गया
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा स्टूडेंट एनरोलमेंट मॉड्यूल,असैनिक कार्यो की प्रगति ,विद्यालयों में विद्युतीकरण, माध्यमिक विद्यालय विहीन पंचायतों में निर्माण, जल जीवन हरियाली,एक पेड़ मां के नाम,सीडब्ल्यूजेसी एमजेसी के मामले, टेक्स्ट बुक, प्रवेश उत्सव जैसे अन्य विषयों की भी समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी,सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.