मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश के आलोक में मुख्यमंत्री वस्त्र वितरण लाभार्थियों के बिच कम्बल वितरण किया गया
मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश के आलोक में मुख्यमंत्री वस्त्र वितरण लाभार्थियों के बिच कम्बल वितरण किया गया
मधुबनी संवाददाता मोहम्मद सालिम आज़ाद
मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश के आलोक में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग,मधुबनी द्वारा मुख्यमंत्री वस्त्र वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 15 ट्रांसजेंडर लाभार्थियों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री वस्त्र वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड के मौसम में जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यक वस्त्र उपलब्ध कराकर उन्हें सुरक्षित एवं सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है इसी क्रम में ट्रांसजेंडर समुदाय को भी इस योजना से आच्छादित किया गया है, ताकि वे भी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समान रूप से प्राप्त कर सकें
जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन समाज के हर वर्ग,विशेषकर कमजोर,वंचित एवं हाशिए पर रह रहे समुदायों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है ट्रांसजेंडर समुदाय को सम्मान,सुरक्षा एवं सामाजिक स्वीकार्यता प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है भविष्य में भी इस वर्ग के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा
कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ठंड के इस मौसम में यह सहायता उनके लिए अत्यंत उपयोगी एवं राहत देने वाली है
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
