मंत्री संजय सिंह निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज का किया निरीक्षण
मंत्री संजय सिंह निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज का किया निरीक्षण । (डिग्री कॉलेज में घटिया काम देख भड़क गए मंत्री)।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार
महुआ (वैशाली ) जनवरी महीने में ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित यात्रा को देखते हुए बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री संजय सिंह ने महुआ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने पदाधिकारी को शीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश भी दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री संजय सिंह के साथ वैशाली के आरक्षी अधीक्षक ललित मोहन शर्मा , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी ने महुआ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर यहां पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया तथा शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरी करने का निर्देश दिया । मेडिकल कॉलेज के बाद मंत्री ने महुआ के समसपुरा में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज का भी निरीक्षण करते हुए घटिया निर्माण कार्य देख संवेदक पर भड़क गए। उन्होंने संवेदक से कार्य की गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरा करने निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद मंत्री श्री सिंह ने कहा कि महुआ में मेडिकल कॉलेज बन जाने से महुआ ही नहीं आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बहुत लाभ होगा। उन्हें इलाज के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा यहां पर सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होगी । महुआ के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी । इस दौरान उनके साथ मृत्युंजय सिंह, पूर्व मुखिया सत्येंद्र कुमार सिंह , अजय कुमार राय , विक्की सिंह, सुमित सहगल , संजीव सागर , राजेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह,दीपक कुमार, अरुण कुमार सिंह,सिविल पासवान,दिनेश पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
