August 18, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

दिल्ली सरकार के सभी आयोग मिलकर जनता के विकास के लिए कार्य करेंगे वरिष्ठ पत्रकार चौधरी अफज़ल नदीम की खास रिपोर्ट-

1 min read

दिल्ली सरकार के सभी आयोग मिलकर जनता के विकास के लिए कार्य करेंगे वरिष्ठ पत्रकार चौधरी अफज़ल नदीम की खास रिपोर्ट-

नई दिल्ली- दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के कार्यालय आई.टी.ओ नई दिल्ली में मीटिंग का आयोजन किया गया I जिसमें दिल्ली सरकार के विभिन्न आयोगों के अध्यक्षों ने हिस्सा लिया I मीटिंग की अध्यक्षता दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने की,मीटिंग को संबोधित करते हुए दिल्ली माइनॉरिटी कमिशन के चेयरमैन जाकिर खान ने कहा की दिल्ली सरकार के सभी आयोगों के अध्यक्ष अपने अपने स्तर पर जनता हित के लिए श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं I अगर अल्पसंख्यक समुदाय की महिला के साथ ससुराल में किसी प्रकार की कोई घरेलू हिंसा होती है ,तो वह कहां शिकायत करें, उसे कैसे न्याय मिले I और वह महिला हमारे आयोग में आकर हम से मदद मांगे तो हम कैसे उसकी मदद कर सकते हैं Iदिल्ली सरकार की लाभकारी योजनाओं को जनता तक कैसे पहुंचाएं I इसी के संबंध में यह मीटिंग आयोजित की गई I इस अवसर पर स्वाति मालीवाल ने कहा अगर कोई उत्पीड़ित महिला घरेलू हिंसा को लेकर आयोग के पास आती है ,तो आप उसकी सूचना हमें दें,हमारे काउंसलर उसकी शीघ्र ही मदद करके उसे न्याय दिलाएंगे I उसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जायेगी I उर्दू अकादमी के चेयरमैन हाजी ताज मोहम्मद ने कहा उर्दू भाषा से संबंधित उर्दू अकादमी के सौजन्य से पूरी सहायता की जाएगी एवं दिल्ली स्टेट हज कमेटी का चेयरमैन मुख्तार अहमद ने कहा हज यात्रा से संबंधित हज यात्री को हर मुमकिन मदद की जाएगी I अन्य पिछड़ा वर्ग के चेयरमैन जगदीश यादव ने कहा ओबीसी प्रमाण पत्र बनवाने की शर्तों को दिल्ली सरकार से बात करके आसान किया जाएगा I उर्स कमेटी के चेयरमैन F.I. इस्माईल ने कहा उर्स यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी I सफाई आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत ने कहा निगम के सफाई कर्मचारियों को आदेश दिया गया है I वह दिल्ली को साफ और स्वच्छ रखें I और सभी अध्यक्षों आपस में मिलजुल कर एक दूसरे के सहयोग से जनता की उन्नति के लिए कार्य करेंगे एवं दिल्ली सरकार की लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे I यह मीटिंग दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान के सौजन्य से आयोजित की गई , जिसका मुख्य उद्देश्य जनता के लिए बेहतर ढंग से कार्य करना है I जाकिर खान के द्वारा सभी आयोगों के अध्यक्षों को इकट्ठा करने की यह अनोखी पहल है I इस अवसर पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नैंसी बार्लो और अजीत पाल सिंह बिंद्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.