पटना के मिठापूर बस स्टेंड बंद होने से लोग परेशान।/रिपोर्ट मोहम्मद इशहाक
पटना के मिठापूर बस स्टेंड बंद होने से लोग परेशान।/
रिपोर्ट मोहम्मद इशहाक
बिहार :बुधवार को दरबार रथ बस के कन्डक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि 31 जुलाई को बैरियl बस स्टैंड का उद्घाटन किया गया। उस दिन से जाम का आलम ये है कि 10 बजे स्टेंड से समस्तीपुर के लिए निकले हैं और 3 बजे तक गांधी सेतु पर ही आ पाएं। पता नहीं कितने घंटा में पुल पार करूंगा। पहले मीठापूर में स्टेंड था तो जाम नहीं रहता था। एम्बुलेंस का सायरन बज रहा है कोई देखनेवाला नहीं है।अब पटना जाने का मतलब कोलकतता जाने का समय यानि कम से कम 10 घंटा का वक़्त लेकर ही जाना है और आने में 12 घंटा का समय हो तब पटना से 100 किलो मीटर का सफर पूरा किया जा सकता है। बिहार सरकार ने जनता से वादा किया था कि बिहार के किसी भी कोने से राजधानी पहुंचने में 3 से 4 घंटा ही लगेगा पर सरकार के सारे वादे फैल होती जा रही है। अगर हाजीपुर से बैरियl बस स्टैंड तक पुख्ता पुलिसिया चाक चौबंद नहीं किया गया तो और बुरा हाल होगा। बीमार लोगों के लिए हाजीपुर से गांधी सेतु तक का सफर मुक्ति धाम जैसे बन गया है।
