August 26, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत।/रिपोर्ट नसीम रब्बानी

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत।/रिपोर्ट नसीम रब्बानी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व प्रचार करके तथा मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन करके किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि स्वामी प्रसाद मौर्य, माननीय मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव चेतना रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करके, संगोष्ठी में द्वीप प्रज्जवलित करके किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव की शुरूआत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा देश के उन सभी क्रान्तिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उनका सम्मान करने के लिए पूरे देश में आइकोनिक सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने आजादी में सभी योगदान करने वाले वीर सपूतों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि आजादी में हर वर्ग, जाति के लोगों का योगदान रहा है।
इस अवसर पर विभाग के अपर महानिदेशक आर0पी0 सरोज ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव आइकोनिक सप्ताह 23 से 29 अगस्त तक मनाया जा रहा है। इस सप्ताह में देश के आजादी में उन अनसिन हिरोज को याद कर सम्मान देने का कार्य किया जा रहा है जिसका योगदान देश को आजाद कराने में रहा है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय सिंह, मनोज पाण्डेय, आशीष कनौजिया आदि ने भी संबोधित किया
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.