August 26, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर विधायक ने सौपा डीएम को ज्ञापन– रिपोर्ट-गोपाल सहनी

1 min read

बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर विधायक ने सौपा डीएम को ज्ञापन-– रिपोर्ट-गोपाल सहनी नयागांव,सोनपुर,–बाढ प्रभावित इलाकों का दौरा कऱने के बाद सोनपुर के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने सारण के जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचन्द्र देवरे से मिलकर उन्हें आमजन की स्थिति से  अवगत कराया ।विधायक डॉ•  प्रसाद ने जिला पदाधिकारी,सारण से मिलकर सोनपुर विधान सभा क्षेत्र सहित पूरे जिला के बाढ़ प्रभावित इलाका को बाढ़ प्रभावित या आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने सौंपे गये आवेदन पत्र में कहा है कि सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश इलाके बाढ़ प्रभावित होने से आमलोगों का जन-जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। किसानों की फसलें नष्ट हो जाने से लोगों के सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है तथा दियारा इलाकों में बाढ़ का पानी निकलने के बाद जहां-तहां गड्ढे में कई दिनों से जल जमा रहने पर सड़ांध हो जाने से लोगों में संक्रमक रोग होने का भय भी सता रहा है। बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा करने पर जो तस्वीर  उभर कर सामने आ रहा है वह बहुत ही भयावह है। बाढ़ पीड़ित लोग भूखे -प्यासे छप्पर, छत एवं झोपड़ी  के उपर धूप में शरण लिए हुए थे एवं हैं । बाढ़ की विभीषिका से प्रभावित क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं , इन क्षेत्रों में सब्जी एवं फल के साथ खरीफ फसल क्षतिपूर्ति का सर्वेक्षण एवं आकलन के दौरान एक भी पीड़ित परिवार मुआवजा राशि से वंचित न रहे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए की मांग की।  प्रेषित आवेदन पत्र में डाॅ• रामानुज प्रसाद ने आगे कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र सोनपुर एवं जिला के सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में ध्वस्त मकान एवं मृत पशुओं का पारदर्शी तरीके से सर्वेक्षण के साथ-साथ फसल क्षतिपूर्ति का आकलन कराकर किसानों को मुआवजा तथा मवेशियों के चारा एवं इलाज का भी समुचित प्रबंधन सहित संक्रमण से बचाव हेतु ब्लीचिंग पाउडर एवं डी•डी•टी• आदि छिड़काव सुनिश्चित कराना की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.