October 31, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।   

सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।            रिपोर्ट नसीम रब्बानी                        वैशाली: आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आदर्श चेतना सेवा संस्थान हाजीपुर द्वारा आर्यन पब्लिक स्कूल, दिघी खुर्द में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन राष्ट्रीय बज्जिका विकास परिषद के महासचिव अखौरी चंद्रशेखर, समाजसेवी इंजीनियर उमाशंकर प्रसाद, सुधांशु कुमार चक्रवर्ती, एवं योग गुरु डॉ महेंद्र  प्रियदर्शी, कुमारी रेणु एवं श्री कृष्ण किशोर कमल ने किया । कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी उमेश कुमार निराला ने किया।सर्वप्रथम संस्था सचिव रागिनी भारती ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों की चर्चा की। आजाद भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म आज ही के दिन 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था। इनका योगदान भारत को स्वतंत्र कराने अहम  रहा है ।उपस्थित लोगों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर अखौरी चंद्रशेखर ने कहा कि एकता अखंडता के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में पटेल साहब की अहम भूमिका रही है। इस अवसर पर द्वितीय सत्र में “स्वतंत्रता संग्राम में बिहार की भूमिका” पर परिचर्चा आयोजित की गई । परिचर्चा की अध्यक्षता इंजीनियर उमाशंकर प्रसाद ने किया।उन्होंने कहा कि बिहार की भूमि में वह उर्वरा शक्ति है जो हर आंदोलन को शिखर तक पहुंचाने में मदद करती है। सर्वप्रथम डॉ महेंद्र प्रत्याशी ने कहा कि हमें जो आजादी मिली है युवा पीढ़ी को रक्षा करने की आवश्यकता है स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन को पाठ्यक्रम में जोड़ना अति आवश्यक है देशभक्ति बाजार का नहीं बल्कि दिल की भक्ति है प्रशासन से मांग करता हूं कि स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारकों को स्थापित किया जाए। सुधांशु कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन को बिहार में सरकार बलपूर्वक दबाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। बिहार के चंपारण से ही सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की गई थी। साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन में वैशाली की भी अहम भूमिका रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता ने अपनी कविताओं से लोगों का दिल जीत लिया। परिचर्चा को संबोधित करने वालों में उमेश तिवारी, कमलजीत कुमार ,सुधा कुमारी, नेहा कुमारी, स्वीटी कुमारी एवं नेहा कुमारी ने भी संबोधित किया।इसके साथ ही इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। जिसमें लोकगीत गायक कलाकार नवल किशोर सुमन ने देशभक्ति रचनाओं से लोगों का दिल जीत लिया। इसके साथ ही उन्होंने लोकगीत की भी प्रस्तुति की । सर्वप्रथम स्वागत गीत की प्रस्तुति श्रुति पराशर एवं अक्षिता ने किया इनके साथ तबले पर अभिनव कुमार, हारमोनियम पर अमरेश कुमार राय तथा खंजरी पर रवि कुमार संगत कर रहे थे । इस अवसर पर बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सीनियर बच्चों में प्रिया कुमारी को प्रथम, अनुष्का कुमारी को द्वितीय तथा शिवम कुमार को तृतीय जूनियर डिवीजन में शिवानी कुमारी को प्रथम ,रूबी कुमारी को द्वितीय, सिमरन कुमारी को तृतीय तथा आरूषी कुमारी को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुधांशु कुमार चक्रवर्ती ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.