महुआ में प्रखंड स्तरीय पंच संघ का हुआ गठन महुआ , नवनीत कुमार महुआ प्रखंड के बाजार स्थित महावीर मंदिर के परिसर में प्रखंड स्तरीय पंच संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। पंच संघ की बैठक की अध्यक्षता को सरपंच संघ के अध्यक्ष राजेंद्र राय के द्वारा संपन्न की गई। इस बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए प्रखंड समिति का गठन किया गया । महुआ प्रखंड के सभी पंचों की उपस्थिति के बीच में सर्वसम्मति से मिर्जानगर निवासी महेंद्र राय को पंच संघ का अध्यक्ष चुना गया। पंच संघ समिति में महेंद्र राय को पंच संघ का अध्यक्ष बनाया गया तथा विजय कुमार फुलवरिया को उपाध्यक्ष बनाया गया उषा देवी गैसपुर चकमजाहिद उन्हें भी उपाध्यक्ष बनाया गया । भदवास पंचायत के अनुप लाल राय जी को इस समिति में सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई तथा लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के दिनेश दास जी तथा मंजू देवी को महासचिव बनाया गया। पंच संघ के कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अंजू देवी को सौंपी गई । इस बैठक में मुख्य रूप से वार्ड संघ के अध्यक्ष मुकेश राय , सुबोध देशराज , बनारस राय , सुनील राय , हरिशंकर राय , डगरू पंचायत के सरपंच महेश राय , मिर्जा नगर की सरपंच राज कुमारी देवी , पारस सिंह , प्रकाश कुमार , मोहम्मद नदीम समेत सभी गणमान्य लोगों की उपस्थिति दर्ज रही ।