March 30, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

विज्ञान संकाय में 81.4 अंक लाकर अर्चना ने बढ़ाई समाज कि मान

1 min read

विज्ञान संकाय में 81.4 अंक लाकर अर्चना ने बढ़ाई समाज कि मान

विभूतिपुर/समस्तीपुर

विभूतिपुर प्रखंड के कल्याणपुर उत्तर पंचायत के अंतर्गत अपने नाना रामसगुन राय के यहां रहकर पढ़ाई कर रही अर्चना विज्ञान संकाय के मैथ्स ग्रुप से 81.4 फ़ीसदी अंक हासिल कर समाज का नाम रौशन किया l B R N K S महाविद्यालय कल्याणपुर में नामांकन दाखिला लिया। ग्रामीण परिवेश में रहकर एक सफल शिक्षक और मगदर्शक के संसर्ग में रहकर अपनी पढ़ाई कर मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रतिभा हासिल की। बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा में रघुनंदन उच्च विद्यालय समर्था की टॉपर रह चुकी है अर्चना । माध्यमिक तथा उच्चमाध्यमिक विद्यालय के प्रधान द्वारा सम्मानित भी हो चुकी है । इस शैक्षणिक क्रिया से टॉपर अर्चना कुमारी को आत्मबल, साहस, और अपने अध्ययन के प्रति रुचि और प्रेरणा की जागृति हूई । जिससे आज पूरे समाज का मान सम्मान और आदर्श ऊंचा हुआ है ।टॉपर अपनी सफलता का श्रेय और आदर्श भवेश प्रियदर्शी को मानती है ।प्रधानाध्यापक श्री रामसुंदर राम टॉपर के बारे में कहते है की अर्चना शुरु से ही ऊर्जावान , सक्रिय और पढ़ाई के प्रति समर्पित है । आज मां पिता , श्रेष्ठ गुरुजनों का आशीर्वाद सहित पूरे समाज का गर्व है ।प्रशिक्षित शिक्षक प्रियदर्शी का कहना है कि सभी बच्चों में एक विशिष्ट प्रतिभा होती है जो एक प्रक्षिशित अतिविशिष्ट परखी शिक्षाकार ही इसे शिक्षारूपी हुनर से तराशकर उस छात्र या छात्रा में शालीन और अद्भुत प्रतिभा निखार सकता है l ,, बिना उत्कृष्ट हूनर के बदौलत सफल शिक्षक का पर्याय नहीं माना जा सकता है ।मूलगृह बहरामपुर बेगुसराय , किसान परिवार दो भाई और दो बहन में अर्चना सबसे बड़ी है । मां फूलकुमारी पिता सिंघेश्वर राय के आखों का तारा है । घर की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं होने के कारण वह नानीगांव आकार पढ़ाई कर रही है । अध्यन विस्तार करने के लिऐ अत्यंतअल्प समय के लिए ही शहर के कोचिंग संस्थान का सहारा लीसफलता की बधाई शिक्षक राजेश कुमार , विद्यासागर सिर प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार राय , एस.के. प्रसाद,प्रमोद सर एस.जी.राय.सहित सैकड़ों श्रेष्ठ गुरुओं अभिभावकों ने दी ।आगे चलकर टॉपर अर्चना प्रशासनिक क्षेत्र में आईएएस अधिकारी बनकर समाज सेवा और राष्ट्र विकास में योगदान देना चाहती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.