January 28, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

“बालिका शिक्षा व सुरक्षा में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन । रिपोर्ट सुधीर मालाकार

1 min read

“बालिका शिक्षा व सुरक्षा में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन । रिपोर्ट सुधीर मालाकारपातेपुर (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के लदहो पंचायत भवन सभागार में राइट टू एजुकेशन फोरम बिहार एवं जागो बिहार संस्थान पातेपुर वैशाली के संयुक्त तत्वाधान में बालिका शिक्षा और सुरक्षा की स्थिति में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका विषयक पर सेमिनार का आयोजन किया गया । स्थानीय पंचायत की मुखिया श्रीमती किशोरी देवी एवं सरपंच चूल्हाई बैठा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर सेमिनार का उद्घाटन किया । कार्यक्रम का संचालन एवं विषय प्रवेश कराते हुए जागो बिहार संस्थान के सचिव चंद किशोर सिंह ने बालिका शिक्षा और सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए पंचायत स्तर पर शिक्षा समिति की भूमिका बल देते हुए बालिका शिक्षा पर जोर दिया । सेमिनार के मुख्य वक्ता पंचायती राज के जिला प्रशिक्षक प्रो सुधीर मालाकार ने बालिका शिक्षा एवं सुरक्षा में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका पर बारीकी से प्रकाश डाला ।उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व के जमाने में लड़कियों की शिक्षा को लोग अन्यथा लेते थे लेकिन आज की परिस्थिति में लड़कों से कहीं बेहतर लड़कियां प्रदर्शन कर रही हैं ।आज हर क्षेत्र में लड़कियों का विकास एवं योगदान देखा जा रहा है ।वैसे स्थिति में गांव और पंचायत स्तर पर पंचायत के प्रतिनिधि मुखिया ,सरपंच, पंचायत समिति ,सदस्य वार्ड सदस्य, पंच एवं अभिभावकों की कर्तव्य बनती है ,अपने घर की बेटियों, बहनों को उचित शिक्षा दें ताकि वह सम्मान पूर्वक समाज का मार्गदर्शन कर सकें। आज मोबाइल की बढ़ते प्रयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री मालाकार ने कहा कि विज्ञान वरदान है तो अभिशाप भी है। ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर लड़कियां मोबाइल का सदुपयोग न कर दुरुपयोग कर रही हैं। जिससे आए दिन समाज में किसी न किसी निंदनीय घटना की जानकारी मिलती रहती है। लड़कियों की वेशभूषा ,रहन-सहन तथा रखरखाव पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है ।उनकी शिक्षा हो लेकिन संस्कार युक्त शिक्षा हो, ताकि वह समाज में एक आदर्श प्रस्तुत कर सकें ।पंचायत के प्रतिनिधि चाहे तो अपने समाज के बालक एवं बालिकाओं की बिना भेदभाव पूर्ण शिक्षा की व्यवस्था कर उन्हें आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं ।साथ ही साथ उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी भी समाज की नैतिक दायित्व बनता है ।सेमिनार में स्थानीय सरपंच चूल्हाई बैठा, पंचायत समिति सदस्य रामबाबू पासवान ,उप मुखिया रामसुंदर राय ,वार्ड सदस्य विनोद कुमार सिंह, दिलीप कुमार, पंच ममता देवी ,मनोज कुमार सिंह ,मनीष कुमार, अरविंद कुमार ,महेश कुमार राय, महेश भगत ने अपना अपना विचार रखा । सेमिनार को संबोधित करते हुए रमणी संस्था के परियोजना समन्वयक सुरेश प्रसाद सिंह ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बजट शिक्षा पर खर्च करने की बातें कही ।वहीं वार्ड सदस्य संजय पासवान, रंजू देवी, जितेंद्र पासवान सहित अन्य गण्यमान व्यक्ति भी सेमिनार में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.