February 26, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

जामिया गौसिया तेगिया हयात नगर में मनाई गई ईद मिलाद-उन-नबी ।/nri/शराफत खान

1 min read

जामिया गौसिया तेगिया हयात नगर में मनाई गई ईद मिलाद-उन-नबी ।

दुनिया में माता पिता एक अनमोल रत्न है:- कारी ईमरान खान

हाजीपुर वैशाली। जश्ने ईद मिलाद-उन-नबी का प्रोग्राम मंगलवार को जामिया गौसिया तेगीया हयात नगर मिर्जापुर यूपी में आयोजित कि गई। जहां बड़ी संख्या में प्रसिद्ध विद्वानों और अभिभावकों ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी प्रोग्राम के मौके पर भाग लिया , आयेाजित जश्ने ईद मिलादुन्नबी प्रोग्राम का संचालन हजरत मौलाना इजहार साहिब ने किया जबकि हज़रत कारी इमरान खान रजव़ि साहब दिलदार नागर ने प्रोग्राम की अध्यक्षता की। इस दौरान हज़रत कारी ईमरान खान ने अपने आयेाजित जश्ने ईद मिलादुन्नबी प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में माता-पिता बच्चों के लिए सबसे बड़ी संपत्ति है , इसके बदल दुनिया में दुसरा कोई और नहीं है। उनकी सफकत और मुहब्बत में औलादों की मंज़िल छिपी रहती है, इसलिए हर बच्चे का पालन करना अनिवार्य है कि अपने माता-पिता से मोहब्बत करे , क्योंकि माता-पिता का क्रोध अल्लाह का प्रकोप है, जो बच्चे अपनी किस्मत से मां-बाप को खुश कर लिया उसने बहुत कुछ हासिल कर ली, इस दौरान जामिया के हजरत कारी रईस अहमद साहब ने भी प्रोग्राम को संबोधित किया। हाफिज व कारी मौलाना इबादत हुसैन साहब ने भी इस अवसर पर इस्लाही बाते रखीं । इस मौक़े पर जामिया के नाजिम-ए-आला हाफिज व कारी अशफाक अहमद रिजवी, हजरत मौलाना अफजल साहब , मौलाना कैस साहब , हाफिज शमशाद साहब और नाजिम-ए-अला के पिता और जामिया के अध्यक्ष व सचिव और उस्ताद हजरत हाफिज साजिद बनारसी भी में मौजूद रहे और सलामो क्याम के बाद हज़रत कारी ईमरान खान साहब ने मदरसे के विकास और देश में अमन शांति को लेकर दुआए मांगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.