February 28, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

भारत स्काउट और गाइड सारण ने हीरो लेवल प्रोजेक्ट के तहत वितरण किया कपड़े का थैला/nri/गोपाल सहनी

1 min read

*भारत स्काउट और गाइड सारण ने हीरो लेवल प्रोजेक्ट के तहत वितरण किया कपड़े का थैला*

*शहर के जरूरतमंद ठेला-खोमचा वाले के बीच वितरण हुआ कपड़े का थैला*

छपरा:-भारत स्काउट और गाइड सारण ने प्लास्टिक टाइड टर्नर हीरो लेवल प्रोजेक्ट के तहत छपरा शहर के थाना चौक,नगरपालिका चौक,मौना चौक और साहेबगंज के रोड के किनारे जरूरतमंद ठेला,खोमचा वाले के बीच कपड़े का थैला वितरण कर उनसे प्लास्टिक का थैला न उपयोग करने की अपील की।सभी स्काउट गाइड के कैडेटों ने बाजार में समान खरीद रहे लोगो से आग्रह किया कि वे लोग भी प्लास्टिक में कोई सामान किसी दुकान से न ले तथा दुकानदारों से भी आग्रह किया कि दुकानदार भी किसी भी ग्राहक को प्लाटिक में समान न दे।कार्यक्रम का उद्घाटन थाना चौक पे भारत स्काउट गाइड सारण के जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह और जिला समन्यवक अम्बुज झा और समाज सेवी राजीव उपाध्याय ने अपने हाथों से कपड़े का थैला बाट कर संयुक्त रुप से किया।

इस वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व प्लास्टिक टाइड टर्नर हीरो लेवल के सहायक समन्वयक सह स्काउट मास्टर अमन राज ने किया।अमन राज ने कहा कि प्लास्टिक और पौलोथिन का उपयोग पर्यावरण और मानव की सेहत दोनों के लिए खतरनाक है।कभी न नष्ट होने वाली प्लास्टिक भूजल स्थल को प्रभावित कर रही है।वही समन्वयक अम्बुज झा ने कहा कि आज समाज के प्रत्येक व्यक्ति को प्लाटिक के उपयोग से बचना चाहिए,तभी हम इस समस्या से छुटकारा पा सकेंगे।कार्य्रकम के सफल संचालन में स्काउट मास्टर जयप्रकाश कुमार गाइड कैप्टेन रितिका सिंह स्काउट अमन सिंह,चंदन पंडित,शुभम,सन्नी,रितेश, मनीष,राहुल,अंकित,आर्यन,और गाइड अनिशा मिश्रा, नंदनी,आरती,रिंकी और अन्य की भूमिका काफी सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.