March 11, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

महात्मा ज्योतिबा फूले कम्प्यूटर सेन्टर का उद्घाटन

तकनीकी शिक्षा से ही युवाओं का विकास संभव :फादर जोश। महात्मा ज्योतिबा फूले कम्प्यूटर सेन्टर का उद्घाटन । रिपोर्ट सुधीर मालाकार। शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) बिहार दलित विकास समिति एंव मिथिलांचल दलित विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा ज्योतिराव फूले कम्प्यूटर सेन्टर का शुभारंभ किया गया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पटोरी यूनिट के सचिव नवल भक्त ने की ,जबकि फीता काटकर उद्घाटन वी. डी. भी. एस. पटना के सहायक निदेशक फादर जोस ने किया।
इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक श्री नायक जी, युवा कार्यक्रम समन्वयक श्री वीरेन्द्र कुमार सहित युवाओं ने अपने – अपने विचार रखे। समन्वित राय तय किया गया कि युवाओं के भविष्य तय करने एवं तकनीकि ज्ञान से लिए कम्प्यूटर सेन्टर काफी उपयोगी होगी, इसके लिए युवाओं की एक कमिटी नियमावली तैयार करेगी, इसके अनुरुप कम्प्यूटर सेन्टर चलाने में काफी सहुलियत हो सकती है। आज हमारा युवा सामान्य शिक्षा हासिल कर बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। वही तकनीकी शिक्षा होने से युवाओं का समग्र विकास संभव हो सकेगा।
उद्घाटन समारोह को जिला पार्षद संजय राम, मुकेश कुमार राम, अमिता कुमारी, सीमा कुमारी, सुबोध कुमार, पिंकी कुमारी, सरस्वती कुमारी, अजय कुमार, काजल कुमारी, आदि ने सम्बोधित किया।
मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन युवा कार्यक्रम अधिकारी शिव प्रसाद राम ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.