April 4, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

जिले में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की हुई शुरुआत – नौरंगिया पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पर डीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ

1 min read

जिले में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की हुई शुरुआत

– नौरंगिया पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पर डीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ

– गर्भवतियों व दो वर्ष तक की आयु के छूटे बच्चों का होगा टीकाकरण

– 1008 टीकाकरण सत्र चलाए जाएंगे

मोतिहारी,  04 अप्रैल । जिले में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की  शुरुआत सोमवार को की गई। आज  जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड अंतर्गत लखौरा लक्ष्मीपुर गांव आंगनबाड़ी 09 पर मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिले में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत चिह्नित छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया गया ।
इस अवसर पर शिवम कुमार, पिता- तपशी राय, दिलखुश कुमार, पिता- मोतीलाल राउत सहित अन्य बच्चों का टीकाकरण किया गया। मौके पर
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी में पढ़ रहे बच्चों के बीच जाकर उनसे बात की एवं उनसे टीकाकरण संबंधित जानकारी प्राप्त की।

1008 टीकाकरण सत्र चलाए जाएंगे:
डीएम ने बताया कि 4 से 10 अप्रैल तक जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में 1008 सत्र चलाए जाएंगे। जिसमें शून्य से 2 वर्ष के 17,344 बच्चे एवं 2786 गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किया जाएगा

गर्भवतियों व दो वर्ष तक की आयु के छूटे बच्चों का होगा टीकाकरण:
सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को सघन टीकाकरण अभियान से जोड़ने के लिए आज से मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि गर्भवतियों व दो वर्ष तक की आयु के छूटे बच्चों टीकाकरण होगा। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य उन सभी का टीकाकरण करना है, जो किसी कारणवश छूट गए हैं। अभियान में गर्भवती माताओं को टीटी सहित अन्य टीके लगेंगे। इसके अलावा बच्चों को बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, ओपीबी, रोटा वायरस का टीका, खसरा, रूबेला आदि के टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से  तैयारियां पूरी कर ली गई है। साथ ही टीकाकरण के संबंध में स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, डीआईओ डॉ शरत चंद्र शर्मा, सदर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदा डॉ श्रवण कुमार पासवान, जिला अनुश्रवण पदा विनय कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक संध्या कुमारी, चिकित्सक, एएनएम , सीडीपीओ, सेविका ,सहायिका आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.