April 14, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की जाँच की

1 min read

गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट।
जिलाधिकारी वैशाली के आदेश के आलोक में गोरौल अंचल अधिकारी ब्रजेश कुमार पाटिल ने प्रखंड के चिन्हित पंचायत भुआलपुर उर्फ बहादुर भानपुर बरेवा एवं में सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की जाँच की . सीओ के द्वारा पंचायतों में हर घर नल का जल, घर तक पक्की नली-गली, विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाड़ी केन्द्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन वितरण प्रणाली की दुकान, ग्रामीण विकास की योजनाएँ, राजस्व संबंधी विषयों की स्थिति आदि का भ्रमण कर स्थल निरीक्षण किया. जाँचोपरांत निरीक्षण एवं अनुश्रवण का प्रतिवेदन जिला में उच्चाधिकारी को भेजने की बात कही है. सीओ श्री पाटिल से पूछे जाने पर बताया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा राशन किराशन की कालाबाजारी करने की बात सामने आई है. इसके अलावे हर घर नल का जल,घर घर तक पक्की गली नाली की योजनाएं,उच्चतर माध्यमिक ,माध्यमिक ,प्राथमिक विद्यालय,आँगनवाड़ी केन्द्र,स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केन्द्र , लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानें,धान,गेहूं ,दलहन ,अधिप्राप्ति केन्द्र,
ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण,मनरेगा योजना,ग्रामीण आवास योजनाएं, पंचायत सरकार भवन समाज कल्याण की पेंशन योजनाएं, भू-राजस्व
सहित अन्य योजनाएं को ले पंचायत में जाच की गयीं. जिसका रिपोर्ट ज़िला में उच्चाधिकारी को भेजा जाएगा..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.