April 26, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

नल जल योजना के एम भी बुक के बावजूद भी पानी के लिए हाहाकार

नल जल योजना के एम भी बुक के बावजूद भी पानी के लिए हाहाकार । रिपोर्ट नागेन्द्र कुमार/ सुधीर मालाकार।
पातेपुर( वैशाली ) प्रखंड क्षेत्र के हरलोचनपुर सुक्की पंचायत में बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के अन्तर्गत दी जा रही पानी से लगभग तीन साल जाने के बाद,अभी भी वंचित हैं,वार्ड संख्या 3,4,5,7,9,10 की जनता। वार्ड 3 में 70 से 75 घर नल से योजना के पानी से वंचित है । यहां पर एम भी बुक कर पैसा निकासी किया जा चुका है। यहां के वार्ड 3 एवम7 में सड़क के नाम पर लगभग 10 लाख निकासी कर सड़क का निर्माण सिर्फ कागज पड़ रह गया है। वार्ड 4 दो भागों में विभाजित है पश्चिमी भाग एवम पूर्वी भाग। पूर्वी भाग में लगभग 100 घर में पानी के किल्लत है। पानी के किल्लत को लेकर इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए गरीब तबके के लोगों को कल पानी से ही प्यास बुझाना पड़ रहा है।
वार्ड 5 के वार्ड सदस्य भूनेश राम कहना है कि वार्ड पांच में दलित बस्ती में आज तीन वर्षों से मात्र 15 से 20 घर को ही पानी मिल रहा है।200 घर अभी भी नल जल योजना से वंचित है। इस वार्ड में कागज पर ही एम भी बुक कर ली गई है ।नल जल की टोटी नहीं मिल रहें हैं धरातल पर। वर्तमान मुखिया गौतम राम के दरवाजे पर भी सिर्फ 2 वर्षो से पाइप खड़ा है। वार्ड सदस्य का कहना है कि नल से जल टपकता ही नहीं है तो रे 30 महीना क्यों देगा जनता।वार्ड सात का सदस्य रेणु देवी का कहना है कि पूर्व मुखिया द्वारा लगभग तेरह लाख मेरे द्वारा चेक पर हस्ताक्षर करवाकर रुपए निकासी कर अभी तक एम वी पूर्व मुखिया द्वारा एम वी बुक नहीं किया जा रहा है।
इस मौके पर पूर्व मुखिया राकेश सिंह,नवल साहनी उपमुखिया, मदन महतो, शत्रुघ्न पासवान, गणेश राय, जोधन राम, रामजती देवी, मंजू देवी, अशोक राय, गनौर राय, रामेश्वर पासवान, कबूतरी देवी, सोने लाल राय उपस्थित थे।
पूर्व मुखिया सत्यानंद पासवान का कहना है कि जहां काम अधूरा है वहां एक माह के अंदर कार्य संपन्न होंगे। वहीं स्थानीय लोगो का कहना है कि अगर एक महीना में नल जल योजना ठीक नहीं होता है तो बी डी ओ के समक्ष जन आंदोलन किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.