May 4, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

मिल्लत व भाईचारे का त्योहार है ईद : शिवचंद्र राम

1 min read

मिल्लत व भाईचारे का त्योहार है ईद : शिवचंद्र राम ।  रिपोर्ट सुधीर मालाकार । हाजीपुर (वैशाली )जिले में ईद उल फितर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।जहां पर 30 दिनों के रोजा पूरा करने के बाद मुस्लिम समुदायों के बीच ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस त्यौहार में सभी धर्म समुदाय के लोग एक दूसरे से गले मिलकर तथा बधाई देते हुए दिखे ।सभी राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को ईद की मुबारकबाद देते नजर आए। महुआ विधानसभा क्षेत्र में राजद के पूर्व कला संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर लोगों को बधाइयां दी। उसी क्रम में महुआ राजद प्रखंड अध्यक्ष नसीम रब्बानी के निवास स्थान पर जाकर बधाई दी तथा पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री राम ने कहा कि ईद हमारी भारतीय संस्कृति का द्योतक है। जिसमें हिंदू ,मुस्लिम ,सिख ,ईसाई सभी लोग एक दूसरे को गले से गले मिलकर सेवई खाकर बधाई देने का काम करते हैं आज हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों द्वारा किसी खास विशेष जाति धर्म के लोगों को चिन्हित कर उन्हें परेशान करने का मंसूबा बनाए हुए, जो उनकी सोच कभी पूरी नहीं होगी ।इस पर्व के माध्यम से उन्होंने जनता को संदेश देते हुए कहा यह पर्व प्रेम भाईचारे पर आधारित है, जहां पर ऊंच-नीच का कोई भेदभाव नहीं है ।हमें शांति प्रेम से एक दूसरे के पर्व में शरीक होकर शुभकामना देनी चाहिए। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि आज हनुमान चालीसा बनाम अजान पर विवाद छिड़ा हुआ है, जो कि सरासर गलत है। लाउडस्पीकर के जरिए मंदिर पर भी आरती हो और मस्जिद में भी अजान हो। गुरुद्वारा एवं गिरजाघर में भी पूजा अर्चना हो। हमें या हमारे दल को किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है । भारतवर्ष सभी धर्म जाति के लोगों का है और सबको अपने अपने तरीके से ही पूजा-अर्चना, इबादत करने का अधिकार है। इसलिए इन सब फिजूली बातों की चर्चा में न पड़ते हुए देश की विकास, बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार, महंगाई के खिलाफ लड़ने की आवश्यकता है। वही महुआ राजद विधायक डॉ मुकेश रोशन भी विभिन्न गांव का दौरा कर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी । उन्होंने कहा कि हमें खुशी हो रही है कि 2 वर्षों तक कोरोना काल के कारण यह पर्व अच्छे ढंग से नहीं मनाया गया,जबकि इस वर्ष हम सबों के लिए सुखद संदेश लेकर आया है कि हम सभी मिलजुल कर ईद के त्यौहार को हर्ष उल्लास के साथ मना रहे हैं। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नसीम रब्बानी, बड़ेलाल यादव, अनिल गुप्ता ,अमरेश कुमार, सहित बड़ी संख्या में सभी समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.