May 4, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

आरटीपीएस केंद्र का उद्घाटन पातेपुर विधायक ने किया ।

आरटीपीएस केंद्र का उद्घाटन पातेपुर विधायक ने किया ।  रिपोर्ट नागेन्द्र कुमार/ सुधीर मालाकार ।
पातेपुर (वैशाली) प्रखण्ड के महथी धर्मचंद पंचायत के आदर्श पंचायत भवन में आरटीपीएस कार्यालय का उद्धाटन पातेपुर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान एवम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।इस अवसर पर विधायक , बीडीओ और सीओ मुन्ना प्रसाद के साथ स्थानीय मुखिया विनोद कुमार सहनी,जिला पार्षद सागर सहनी,जदयू के जिला महासचिव कृष्ण मोहन सिंह, गोरख,भूमिदाता इंद्रमोहन सिंह उर्फ नाथू सिंह ,समिति सदस्य डॉ अरुण सिंह ,पंचायत सचिव राम नाथ सिंह, नाग मणि सिंह,उप मुखिया पिंटू साह, सुधीर सिंह,शीतल सहनी,विनोद सिंह,सरपंच शैलेन्द्र सहनी,इंद्रजीत सिंह,सुबोध सिंह आदि उपस्थित थे ।आरटीपीएस के उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओ को संबोधित करते स्थानीय विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान ने कहा कि सरकार के द्वारा लोगों को जाति प्रमाण पत्र ,आवासीय,आय प्रमाण पत्र ,एलपीसी आदि के सुविधा उनके पंचायत में ही उपलब्ध हो सके, उसके लिए हर पंचायत में आरटीपीएस केंद्र खोला जा रहा है ,ताकि लोगों को प्रखण्ड का चक्कर नही लगाना पड़े । उसका पंचायत में ही निराकरण हो जाये उसके लिए मैंने बीडीओ साहब को भी निर्देश दिए है कि सप्ताह में एक दिन प्रखण्ड कर्मचारी यहाँ बैठे और उसका निराकरण हो तभी सरकार के उद्देश्य का सपना साकार हो सकेगा।वही बीडीओ मनोज कुमार राय ने बताया कि पंचायत के किसी भी समस्या का पंचायत में हो सके ,उसके लिए आरटीपीएस केंद्र खोला जा रहा है ।इसमें कोताही बरतने वाले किसी को बक्सा नही जायेगा।वही स्थानीय मुखिया विनोद कुमार सहनी ने मांग किया कि सप्ताह में एक दिन समय निर्धारित किया जाये जिस दिन प्रखण्ड कर्मी आकर बैठे और सप्ताह भर के आवेदन को समाधान करें.।इस अवसर पर इंदल सिंह,सुमन सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.