June 29, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

वैशाली जिला बना अपराधीयों का चारागाह: देव कुमार चौरसिया

वैशाली जिला बना अपराधीयों का चारागाह:देव कुमार चौरसिया           रिपोर्ट नसीम रब्बानी

हाजीपुर के जिलाध्यक्ष मुख्यालय गांधी चौक पर वैशाली जिला स्वर्णकार संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय धरना का आयोजन सुनील कुमार प्रियदर्शी स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद आक्रोशित दुकानदार भाइयों ने संयुक्त रुप से धरना देते हुए पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हत्यारे की गिरफ्तारी और मृतक सुनील कुमार प्रियदर्शी के परिजनों को पर्याप्त सुरक्षा और व्यवसायीयों को आर्मस का लाइसेंस देने का अविलंब कारवाई करे धरना का अध्यक्षता स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण भगवान सोनी और संचालन ददन प्रसाद भगवान पुर के अध्यक्ष ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धरना को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव सह हाजीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया ने कहा की वैशाली जिला बना अपराधियों का चरागाह यहां कब किसकी हत्या हो जाए कहा नहीं जा सकता देश की सबसे बड़ी सोना लूट हो या हत्याओं का सिलसिला हो लगातार जारी रहता है एक तरफ सुशासन का दावा करने वाली नीतीश सरकार है और दूसरी तरफ देश के गृह राज्य मंत्री का स्थानीय जिला है भाजपा का विधायक है केंद्र और राज्य दोनों जगह उनकी सरकार है उन्होंने कहा की बिहार और केंद्र सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग किया की हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार करने और परिजनों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए सिर्फ मोटरसाइकिल के कागज की जांच दारू और बालु के नाम पर उगाही करना काम रह गया है सरकार निककमा और नकारा हो गई है इस अवसर पर राष्ट्रीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजद के प्रदेश महासचिव सतीश गुप्ता ने स्वर्णकार बंधुओं की सुरक्षा की मांग सरकार से करते हुए सरकार पर हमला बोला इन के राज में सबसे अधिक व्यवसायी वर्ग और स्वर्णकार भाइयों की हत्या हो रही है पुलिस प्रशासन और सरकार तुरंत ही हत्यारे को गिरफ्तार और परिजनों को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को चीर निद्रा से जगनी चाहिए और कानून का राज स्थापित करना चाहिए मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कि वह कहते हैं कि राज्य में कानून का राज है तो कहां है कानून का राज जहां न व्यवसायी सुरक्षित है न लोग सुरक्षित हैं आम लोगों को पुलिस प्रशासन दारू बालू के नाम पर परेशान करती है विगत 6 साल से किसी व्यवसायी को वैशाली जिले में आर्म्स का लाइसेंस नहीं दिया गया नहीं सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई यदि अति शीघ्र मृतक के परिजन को पर्याप्त सुरक्षा और हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे बिहार भर के व्यवसायी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाबदेही पुलिस प्रशासन और सरकार की होगी इस अवसर पर धरना को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से राजद के प्रदेश महासचिव अनिल चंद्र कुशवाहा वैशाली जिला राजद के उपाध्यक्ष रवि कुमार चौरसिया अरुण वर्मा रामानंद शाह निक्कू प्रसाद कांग्रेसी नेता सत्यनारायण राय बच्चा बाबू साह विजय कुमार सोनी मृतक का भाई बिरजू सोनी चाचा महेश शाह के अलावा सैकड़ों की संख्या में स्वर्णकार बंधु और व्यवसाई वर्ग के लोग उपस्थित होकर सरकार विरोधी और पुलिस प्रशासन विरोधी नारा लगाते हुए हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी मृतक के परिजनों को पर्याप्त सुरक्षा और शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति कि सुधार करने की मांग एक स्वर से की|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.