July 17, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

*निर्बाध विधुत आपूर्ति को लेकर विधुत अधिकारियों ने शुरू किया कारबाई,आंदोलन स्थगित-सुरेन्द्र*

1 min read

*निर्बाध विधुत आपूर्ति को लेकर विधुत अधिकारियों ने शुरू किया कारबाई,आंदोलन स्थगित-सुरेन्द्र*

*ट्रांसफार्मर, पोल, तार से लिपटे पेड़-पौधे काट कर हटाया गया*

*सोमवार को उर्जा मंत्री का पूतला दहन का कार्यक्रम स्थगित- ब्रहमदेव प्र० सिंह*

*सोमवार से शिकायत वाले क्षेत्रों का जेई करेंगे दौरा. तार, हैंडल,एवी स्वीच बदलने की कवायद शुरू*

*अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, पोल, तार जल्द लगाने का आश्वासन*

ताजपुर / समस्तीपुर. ( अब्दुल कादिर )                            17 जुलाई 2022

लोकल फलट्स के कारण विधुत आपूर्ति बाधित रहने की माले की संघर्ष एवं शिकायत को मीडिया द्वारा प्रमुखता से छापे जाने के बाद मचा हलचल के मद्देनजर चीर निद्रा में सोई विधुत विभाग शनिवार की शाम एवं रविवार को एक्शन में दिखा. अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश के आदेश पर स्थानीय जेई केशव कुमार के नेतृत्व में योगियामठ चौभच्चा पोखर स्थित पेड़- पौधे से घिरे दोनों समेत अन्य कई ट्रांसफार्मर, तार, पोल से पौधे का काट-छांटकर अलग किया गया. आनन- फानन में ढ़ीले तार को टाईट किया गया साथ ही अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, पोल, तार लगाने, जर्जर तार बदलने का कार्य जल्द शुरू करने, सोमवार से शिकायत वाले स्थानों को जेई द्वारा निरिक्षण करने का आश्वासन देकर आंदोलन स्थगित करने का आग्रह किया गया.
इस बावत भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने ताजपुर में विधुत कार्य ठीक से नहीं करने वाले विधुत कंपनी पर कारबाई करने, औभरलोडेड ट्रांसफार्मर का लोड घटाने को लेकर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, पोल, तार लगाने, जर्जर तार, बुश, हैंडल, एवी स्वीच बदलने एवं कम से कम 22 घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि विभागीय आग्रह को मानकर सोमवार को उर्जा मंत्री का पूतला दहन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. यदि मांगों पर ससमय उचित कारबाई नहीं की गई तो भाकपा माले आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.