August 1, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

*ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्थापना की स्वर्ण जयन्ति समारोह आयोजित*

1 min read

*ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्थापना की स्वर्ण जयन्ति समारोह आयोजित*

समस्तीपुर(जकी अहमद)

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्थापना की स्वर्ण जयन्ति समारोह समापन के अवसर पर मौलाना मजहरुल हक़ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मथुरापुर समस्तीपुर द्वारा छः दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 25-07-2022 से 30-07-2022 तक भाषण, क्वीज, निबंधन, वाद-विवाद, पोस्टर/ पेंटिंग, रंगोली, खेल-कूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | आज दिनांक 30-07-2022 को इस कार्यक्रम समापन समारोह का आयोजन हुआ | इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं के बीच पारितोषिक वितरण किया गया | कार्यक्रम के मुख अतिथि महाविद्यालय के चेयलमैन श्री मो० अबू तमीम थे | अपने अतिथिय भाषण में उन्हों ने मिथिला विश्वविद्यालय के पचास वर्षों के गौरवान्वित इतिहास का वर्णन किया था तथा कहा कि हमारा महाविद्यालय इस विश्वविद्यालय की सम्बद्ध इकाई है यह हमारे लिए भी गर्व की बात है | उन्होंने अध्यापकों का भी आह्वाहन किया कि वे छात्र-छात्राओं को बेहतर और कुशल बनाने में अपना योगदान देते रहें | इस अवसर पर बोलते हुए महाविद्यालय के सचिव श्री मो० अबू सईद ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा को अधिक से अधिक प्रदर्शित करने का प्रयास करना चाहिए | अंत में प्राचार्य डॉ० अंजुम वारिस के धन्यवाद् ज्ञापन पर समारोह के समापन की घोषणा की गयी | इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा प्राध्यापक श्री अशोक कुमार अकेला, श्रीमती प्रतिभा राय, श्रीमती दिलनशीं फातमा, श्रीमती सविता कुमारी, श्री सेराज अहमद, श्रीमती रंजना कुमारी, श्रीमती संगीता कुमारी, श्री विनीत कुमार, श्रीमती बीना कुमारी, श्री संतोष कुमार, श्री जितेन्द्र कुमार, श्री अवधेश कुमार, श्री रंजन कुमार, श्री राम शंकर राय, मो० जुल्फिकार आलम, सुश्री रुखशिन्दा यासमीन, श्रीमती कामिनी जायसवाल, प्रमोद कुमार, मो० महफूज आलम, मो० अफजल, संजीत कुमार छात्र-छात्राओं में विनर ग्रुप में कुमारी निशा, आरती कुमारी, प्रिय रानी, संदीप कुमार, अभिषेक कुमार राज, काशु कुमारी, प्रिया भारती, सुचिता कुमारी, अमरिन तमन्ना, सुरभि कुमारी, विकास कुमार, कृष्णा कुमार तथा रनर ग्रुप छात्र-छात्राओं में लाल बाबू यादव, मो० आमिर रजा, कुनाल कुमार, मनीष कुमार, रौशन जहाँ, रूपक कुमार, सुभम कुमार, रानी कुमारी, गुलशन कुमार, संजय कुमार, अभिषेक भारती, अभिनाश कुमार रंजन, मनीष कुमार आदि लोग भी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.