September 26, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

कलश स्थापना के साथ नौ शारदीय नवरात्र का शुभारंभ।

कलश स्थापना के साथ नौ शारदीय नवरात्र का शुभारंभ। रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।                                             हाजीपुर (वैशाली )आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा नौ शारदीय नवरात्र की कलश स्थापना के साथ दुर्गा पूजन उत्सव का शुभारंभ हुआ। पूरे राज्य सहित वैशाली जिले की गांव ,कस्बे ,शहरों में जगह जगह मां देवी दुर्गा के प्रतिमा स्थल, पंडालों तथा घरों में कलश स्थापना कर नौ दिवसीय नवरात्र का शुभारंभ किया गया ।यह सोमवार के सुबह हस्त नक्षत्र में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से आरंभ होकर नवमी तिथि को पूर्णाहुति के साथ कुमारी कन्या पूजन उत्सव के बाद संपन्न होगी। जगह जगह पर सोमवार के दिन प्रथम देवी शैलपुत्री की पूजा बड़े विधि विधान के साथ आरंभ हुई। वैशाली जिले की मुख्यालय हाजीपुर के विभिन्न स्थानों पर पंडालों में देवी दुर्गा के स्थापना स्थल पर कलश स्थापना की गई है ।वही महुआ ,महनार, जंदाहा, पातेपुर , लालगंज ,भगवानपुर, चेहरा कला ,राजापाकर, बिदुपुर, राघोपुर सहित विभिन्न इलाकों में भक्ति भाव से मां भगवती की पूजा अर्चना आरंभ की गई है। मूर्तिकार द्वारा मां भगवती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जोर शोर से काम चल रही है, वही पंडाल निर्माताओं द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कार्य भी जोरों पर है ।चारों तरफ आचार्य ,पंडितों के दुर्गा स्तुति से वातावरण गुंजायमान है। महुआ अनुमंडल क्षेत्र के उत्तर बिहार के शक्ति स्थल कहे जाने वाली गोविंदपुर सिंघाड़ा वाली दुर्गा मैया सहित महुआ बाजार, छतवारा ,कुशहर, समसपुरा बरहर चौक, पातेपुर, मंडईडीह, सिमरवारा , मौदह, सेहान ,कन्हौली ,रानीपोखर सहित विभिन्न जगहों पर श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से पूजन उत्सव का कार्यक्रम श्रद्धा भक्ति से शुरू है। विशेष रुप से पुरुष के अपेक्षा महिलाओं में इस इस पर्व त्यौहार के प्रति आकर्षण देखा जा रहा है ।जगह जगह मेला का रूप दिया जा रहा है ।वही महुआ अनुमंडल क्षेत्र में कई जगह पर दशहरा के दिन रावण के पुतला दहन का भी कार्यक्रम भी रखा गया है ।प्रशासन के लिए भी एक चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसमें शांति व्यवस्था रखते हुए मेला और दुर्गा पूजा का आयोजन सफलतापूर्वक पूर्ण कराना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.