October 18, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

अनुसूचित जाति वर्ग समूह का कल्याण तभी होगा जब उन्हें शिक्षा अनिवार्य रूप से जोड़ा जायेगा।

अनुसूचित जाति वर्ग समूह का कल्याण तभी होगा जब उन्हें शिक्षा अनिवार्य रूप से जोड़ा जायेगा।
, ब्यूरो चीफ अंजुम की रिपोर्ट मुजफ्फरपुर बिहार
उक्त बाते आज माननीय सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार श्री सुभाष पारधी ने समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में कही। तिरहुत प्रमंडल के सभी संबंधित जिलों में अनुसूचित जाति के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए की जा रही कार्य योजनाओं की वे समीक्षा किये। उनके साथ संयुक्त सचिव राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग श्री ज्ञानेश्वर कुमार सिंह और निदेशक श्री एस के सिंह भी जिले के अनुसूचित जाति के कल्याण के निमित किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। राज्यस्तरीय समीक्षा होने से पूर्व आयोग द्वारा प्रमंडल स्तर पर समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में आज वे तिरहुत प्रमंडल की समीक्षा किये। मुख्य रूप से अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों का विद्यालयों में नामांकन, उच्चतर वर्ग में प्रवेश उन्हें मिलने वाले छात्रवृति राशि की जिलावार समीक्षा हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले लाभ, दलित महादलित टोलों में सम्पर्क पथ, बैकों द्वारा इन वर्ग समूह को मिलने वाले ऋण आदि की समीक्षा में संयुक्त सचिव ने कहा कि सरकार के विभिन्न प्रावधानों केे अनुकूल नियमानुसार योग्य पात्रों को लाभ पहुँचाए। स्टेण्डप योजना, वन बैंक वन लोन के तहत ऋण प्रदान करने के संबंध में निदेश दिये गये। अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि को ससमय लाभुकों को मिले इसकी स्पष्ट व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। लंबित सभी मुआवजा राशि के मामले को शीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया गया। उनके आर्थिक कल्याण के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ केन्द्र एवं राज्य स्तर पर चलायी जा रही है। उन योजनाओं का लाभ ससमय लाभुकों तक पहुँचाने का दायित्व हम सभी का है। इससे पूर्व माननीय आयोग ने जिले के एनजीओ के साथ बैठक कर उनसे फिडबैक प्राप्त किया । एनजीओ के सदस्यों ने दिव्यांग, आवास, शिक्षा, सड़क सम्पर्क आदि से संबंधित बाते /समस्याएँ रखी। बैठक में माननीय सदस्य एवं पदाधिकारियों को पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक में आईजी श्री पंकज कुमार सिन्हा, डीआईजी श्री प्रणव प्रवीण कुमार, जिला पदाधिकारी मुजफ्फरपुर श्री प्रणव कुमार, जिला पदाधिकारी पूर्वी चंपारण श्री शीर्षत कपिल, जिला पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण श्री कुन्दन कुमार, जिला पदाधिकारी वैशाली श्री यशपाल मीणा, जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी श्री मनेश कुमार मीणा, मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक श्री जयंत कान्त सहित अन्य सभी जिला के पुलिस अधीक्षक, आयुक्त के सचिव श्री अब्दुल हामिद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.