महापर्व छठ उदित मान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हीं हर्षोलास एवं शांति मय संपन्न हुआ।
1 min read
महापर्व छठ उदित मान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हीं हर्षोलास एवं शांति मय संपन्न हुआ।
ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर / समस्तीपुर : – – – नगर परिषद एवं प्रखंड क्षेत्रभर में छठ पूजा शुक्रवार कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि के पहले दिन नहाए खाए से शुरू होकर चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार को उदित मान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हीं हर्षोलास एवं शांति मय संपन्न हुआ। शहर से लेकर गांव तक छठ पूजा की धूम रही। घर के युवा अपने अपने सर पर डाला उठाये छठ घाटों पर जाते देखे जा रहे थे।छठ घाटों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची। कहीं कहीं कित्रिम पोखर घाटों का निर्माण कर हीं उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोंगों ने धने-धान्य, पुत्र, यश, ऊर्जा भगवान भास्कर से मांगी। इस दौरान ताजपुर नगर परिसद क्षेत्र निवासी व पत्रकार विजय केसरी के पुत्र डा० राहुल केशरी को भी अपने सर पर डाला उठाये छठ घाट जाते हुए देखे गए ।