November 4, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की भौतिक 100% सत्यापन की रफ्तार धीमी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की भौतिक 100% सत्यापन की रफ्तार धीमी।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

महुआ (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पंचायतो में चल रहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का भौतिक सत्यापन कार्य की रफ्तार बहुत धीमी होने से पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों में बेचैनी बना हुआ है । बताते चलें कि महुआ प्रखंड क्षेत्र के समसपुरा ,जहांगीरपुर सलखन्नी एवं सुपौल टरिया में पदस्थापित कृषि समन्वयक रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों की सूची के अनुसार लाभार्थी अपना भौतिक सत्यापन नहीं करा रहे हैं। जबकि इसकी सूचना विभिन्न माध्यमों से लाभार्थी किसान को दिया जा रहा है ,लेकिन किसी भ्रम के कारण बे अपना भौतिक सत्यापन नहीं करा रहे हैं। जो किसान अपना भौतिक सत्यापन नहीं करा पाएंगे ,आने वाले दिनों में किसान सम्मान निधि योजना से वंचित भी हो सकते हैं ।भौतिक सत्यापन कराने की तिथि समाप्त होने के बाद 1 सप्ताह के लिए विस्तार किया गया है। किसान इसके प्रति रुचि नहीं ले रहे हैं जो उनके लिए हित की बात नहीं है। कृषि समन्वयक ने बताया कि समसपुरा पंचायत में कुल लाभार्थियों की संख्या 1567 है जबकि अभी तक मात्र 305 लाभार्थी अपना भौतिक सत्यापन करा पाए ,अभी भी 1202 लाभार्थी वंचित है ।जहांगीरपुर सलखन्नी पंचायत में लाभार्थियों की संख्या 1989 है जबकि अभी तक मात्र 465 लाभार्थी अपना भौतिक सत्यापन करा पाए हैं, शेष 1584 बचे हुए है। वही सुपौल टरिया पंचायत में लाभार्थियों की संख्या 950 है, जिसमें 403 लाभार्थियों ने भौतिक सत्यापन कराया है, जबकि 547 अभी भी इस कार्य से वंचित हैं। समसपुरा पंचायत में कृषि सलाहकार शशि भूषण कुमार ,जहांगीरपुर सलखन्नी में रविंद्र कुमार ठाकुर तथा सुपौल टरिया में अमरजीत कुमार किसान से मिलकर भौतिक सत्यापन करने कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, फिर भी किसान उदासीन बने हुए हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण बात है । उन्होंने किसानों से अभिलंब अपना अपना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 100% भौतिक सत्यापन कराने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.