November 4, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

महुआ के विभिन्न स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर डेढ़ लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी कीड़े मरने की दवा

1 min read

महुआ के विभिन्न स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर डेढ़ लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी कीड़े मरने की दवा
टास्क फोर्स की बैठक में अभियान को सफल बनाने को लेकर लिए गए कई निर्णय
महुआ, नवनीत कुमार
आगामी 07 नवंबर को कृमि मुक्ति दिवस मनाने को लेकर महुआ पीएचसी में विभिन्न पदाधिकारियों की टास्क फोर्स के तहत बैठक हुई। इस बैठक में अभियान की सफलता को लेकर कई निर्णय लिए गए। यहां विभिन्न स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर 01 से 19 वर्ष तक 1.65,752 बच्चों को कीड़े की दवा अल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य है।
यह बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य रुप से बीडियो शिवांगी कुमारी, सीडीपीओ अनीता जायसवाल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रकाश कुमार, बीसीएम आफताब आलम, सामुदायिक उत्प्रेरक के अलावा विभिन्न अस्पताल कर्मी शामिल हुए। बताया गया कि 07 नवंबर को स्कूलों में शिक्षकों के सहयोग से बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। जबकि आंगनवाड़ी केंद्रों पर सेविका और आशा कार्यकर्ता अभियान को सफल बनाएंगे। यह भी बताया गया कि यहां आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 1,17,088 तथा स्कूलों पर 48,664 बच्चे दवा खिलाने का लक्ष्य है। 01 से 02 वर्ष के बच्चों को आधा टेबलेट जबकि 2 वर्ष से 19 वर्ष तक एक-एक टेबलेट दिया जाना है। छूटे बच्चों में 11 नवंबर को अभियान के तहत पुनः दवा खिलाई जाएगी। यहां लोगों को जागरूक करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा पीएचसी से जागरूकता रैली भी निकाली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.