November 27, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में केदार गुप्ता की जीत सुनिश्चित- पशुपति पारस

1 min read

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में केदार गुप्ता की जीत सुनिश्चित- पशुपति पारस
महागठबंधन विकास विरोधी, कुढ़नी में भाजपा का कमल खिलना तय- पशुपति पारस
राजद के स्वभाव में ही अराजकता, कुढ़नी की जनता केदार गुप्ता को दिलायेगी जीत- पशुपति पारस

 

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने आज दिनांक 26 नवम्बर 2022 शुक्रवार को कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता के पक्ष में एवं उनकी जीत सुनिश्चित कराने के लिए कुढ़नी के अलग अलग पंचायतों में जनसंपर्क अभियान एवं सघन प्रचार अभियान चलाया इस दौरान पशुपति पारस ने मुजफ्फरा कमतौल, बलौर, तेलिया चोरकिया गांव में तथा पासवान बस्तियों मे आमजनों के साथ एनडीए उम्मीदवार केदार गुप्ता को समर्थन देने के लिए कई बैठकों को संबोधित किया, सभी जगहों पर वहां के लोगों ने भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता के पक्ष में मतदान करने और उनकों जीत दिलाने का भरोसा और विश्वास केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को दिलाया। राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि पशुपति कुमार पारस ने आज जनसंपर्क एवं प्रचार के दौरान बैठक में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विश्व पटल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि और पहचान एक ताकतवर और सर्वश्रेष्ठ नेता के रूप में स्थापित हुई है। पारस ने कहा कि कुढ़नी विधानसभा में केदार गुप्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं और हम और हमारी पार्टी भाजपा गठबंधन के साथ पूरी इमानदारी और निष्ठा के साथ है इसलिए हमारे पार्टी के सभी लोग पूरे ताकत के साथ भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता के जीत को तय कराने में लगे हुए हैं और निश्चित रूप से यहां की जनता केदार गुप्ता जी को आर्शीवाद देकर उनकों जीतायेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथ को और भी मजबूत करेगी। पारस ने लोगों से कहा कि आपलोगों को सोचना होगा कि कुढ़नी विधानसभा की सीट किस कारणों से खाली हुई और क्यों यहां उपचुनाव हो रहा है इसका मूल कारण राजद के विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त पाये गये और उनकों न्यायालय के द्वारा सजा हुई। वैसे भी महागठबंधन का इतिहास भ्रष्टाचार के जड़ से जुड़ा हुआ है वर्तमान महागठबंधन की सरकार विकास विरोधी है राजद के स्वभाव में ही भ्रष्टाचार और अराजकता है, महागठबंधन की सरकार और उसमें शामिल राजद ने दस लाख नौकरी देने का वादा किया था पारस ने कहा जिन्होनें बिहार में अपहरण और फिरौती का उद्योग चलाया वे क्या रोजगार देगें। पारस ने कहा कि नीतीश कुमार ने राजद से हाथ मिलाकर राज्य की जनता के साथ धोखा किया है विकास की गाड़ी एवं विकास के रफ्तार को नीतीश कुमार ने राजद के साथ जाकर अवरूध किया है इसका जवाब निश्चिित रूप से कुढ़नी की जनता चुनाव के दिन भाजपा का कमल खिलाकर ऐसे लोगों को करारा जवाब देगी। पारस ने कहा कि यहां के लोगों को यह फैैसला लेना होगा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के साथ जाना है या एनडीए की सरकार जिसने हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को चलाया है तथा एनडीए और भाजपा के स्वच्छ, इमानदार और बेदाग छवि वाले केदार गुप्ता जी को चुनना है पारस ने बैठक में जनसमूह से यह अपील किया कि हम और हमारी पार्टी आपसे आग्रह करने आज आये हैं कि आपलोग केदार गुप्ता को जीता कर कमल खिलाने का काम करें जिससे बिहार एवं कुढ़नी मंे विकास की गाथा लिखी जा सके। पारस ने कहा कि कुढ़नी का यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है यह चुनाव आनेवाले दिनांे में बिहार का भविष्य तय करेगा। पशुपति पारस ने कहा कि 28 नवम्बर पार्टी की स्थापना दिवस के बाद प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रिंस राज पासवान एवं पार्टी के सभी सांसद एवं नेतागण व्यापक रूप से यहां कैम्प करेगें एवं केदार गुप्ता के पक्ष में प्रचार अभियान को जोर शोर से चलायेगें। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, प्रधान महासचिव केशव सिंह, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू, दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा, राष्ट्रीय सचिव ब्रहमदेव राय, प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान, प्रदेश सचिव राजेश सिंह, प्रदेश महासचिव मधुर, रामसोगारथ पासवान, ललन चन्द्रवंशी, ब्रहमदेव पासवान, कलेश्वर पासवान, इन्द्रदेव पासवान, प्रमीला देवी सहित रालोजपा एवं दलित सेना के नेतागण पशुपति कुमार पारस के साथ चुनाव अभियान में आज शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.