November 30, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

प्रखंड कार्यालय में नियमों को धत्ता बताते हुए किया गया सड़क निर्माण

गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट।

प्रखंड कार्यालय में नियमों को धत्ता बताते हुए किया गया सड़क निर्माण।

गोरौल प्रखंड कार्यालय परिसर में जिसमें घटिया सफेद बालू और घटिया ईट रखा गया है , निर्माण कार्य प्रखंड प्रशासन अपने देखरेख में अपने ही परिसर में सड़क की ढलाई कर रहा है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि लाखो का कार्य हो रहा है परंतु कार्य से सबंधित कोई योजना कार्य सम्बंधित बोर्ड नही लगाया गया है,जिससे यह जानकारी मिल सके कि इस योजना में कितने राशि लगाया गया है और कौन सा मेटेरियल कितना डालना है उसकी जानकारी आम लोगो को मिल सके . सड़क निर्माण प्रखंड परिसर में किया जा रहा है और खुलेआम निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री उपयोग किया जा रहा. गोरौल प्रखंड में जिलाधिकारी, एसडीओ को कौन कहे राज्य से सचिवो का भी आना जाना जाना हमेशा लगा रहता है. इसके बाबजूद निर्माण कार्य मे इतनी घटिया मेटेरियल का उपयोग किया गया है. बिना बोर्ड लगाए जब प्रखंड परिसर में काम कराया जा सकता है तो प्रखंड के पंचायतों में क्या हो रहा है कहने की जरूरत नही है. समाजसेवी शिवजी पटेल, राम करण राय ने बताया कि प्रखंड परिसर में हो रहे निर्माण में इतनी लूट मची हुई है तो अन्य पंचायतों में क्या होता होगा.
प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार ने बताया कि यह योजना पंचायत समिति का है. इसमें काफी घटिया सामग्री लगाया गया है. हमने जेई एवं प्रखंड पंचायती राज पदधिकारो को बोले है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है.
जेई सुबीर कुमार ने बताया कि हर जगह उजले बालू से ही काम होता है. कार्य पूर्ण होने के दो से तीन माह के बाद बोर्ड लगाया जाता है. मिलाजुला कर चलना पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.