December 17, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

एदार ए शरिया का समाज सुधार सम्मेलन महुआ में हुआ संपन्न ।

एदार ए शरिया का समाज सुधार सम्मेलन महुआ में हुआ संपन्न ।

रिपोर्ट:जावेद अख्तर फ़ैज़ी

सरकार मुस्लिम सुरक्षा एक्ट बनाकर मुस्लिम समाज को सुरक्षा प्रदान करे (बलियावी) (महुआ वैशाली) एदार ए शरिया बिहार केन्द्रीय कार्यालय एदार ए शरिया पटना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुर्व सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कहा की हमें समाज को दहेज प्रथा और शराब मुक्त बनाना है और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना है बलियावी की तकरीर को सुनकर चार सौ युवाओं ने संकल्प लिया कि हम लोग दहेज मुक्ति विवाह करके समाज को एक अच्छा संदेश देंगे बलयावी ने केन्द्र सरकार से मांगा किया की मुस्लिम सुरक्षा एक्ट बनाया जाए और जो भी पैगम्बर हज़रत मुहम्मद पर गुस्ताखी करे ऐसे लोगों को कठोर सजा दि जाए, सम्मेलन की अध्यक्षता क़ाज़ी वैशाली मुफ्ती अली रज़ा मिस्बाही ने किया वहीं बाहर से आने वालों में मुफ्ती अब्दुल मन्नान कलीमी मुरादाबाद युपी, मौलाना नोमान अख़्तर नवादा, सय्यद अहमद रज़ा पटना, मुफ्ती अमजद पटना,ने भी लोगों को अच्छा संदेश दिया शायर दिलबर शाही कोलकाता, हबीबुल्लाह फैजी झारखंड, दिलकश रांची, ने जब शेर सुनाया लोग झुमने लगे, वहीं ज़िला वैशाली के भारी संख्या में उल्मा सुफी हज़रात की उपस्थिति रही है, क़ारी जावेद अख़्तर फैज़ी,मकबूल शहबाजपुरी नें उलेमाओं का इस्तकबाल किया जिला भर से भारी संख्या में लोग आए जिन्हें इस जलसे में इस्लाम धर्म के बारे में सही जानकारी दी गई और समाज को शराब मुक्त दहेज मुक्ति आपसी भाईचारा का संदेश दिया गया, जलसा में मदरसा मदीनतुल उलुम से 7 हाफ़िज़ बनने वाले बच्चों के सरों पर पगड़ी बांध कर सम्मानित किया, तहरीके बेदारी कान्फ्रेंस के लेकर महुआ और आसपास के लोगों में उलमाओं में काफ़ी उत्साह देखा गया मुख्य रुप से हाजी बब्लू, हाफ़िज़ सईद, मोअज्जम सरकार की पुरी टीम,हाजी मंसुर युसुफी,मौलाना माआज, मौलाना मुस्तकीम, मौलाना हामिद रज़ा रफाकती, मौलाना अबुनसर,हसरत बरकाती, शब्बीर निजामी,क़ारी इमाम बख़्श, मौलाना कसीमुल हक, मौलाना नुरे नबी,जौहर वैशालवी, हाफ़िज़ सद्दाम, मौलाना गुलाम रसूल, मुफ्ती मुस्तकीम, ज़फ़र मस्तान, मौलाना निसार मिस्बाही,सुफी निजामुद्दीन,करीब दो हजार से भी अधिक लोगों की इस कार्यक्रम में उपस्थिति रही जलसा 8 बजे शाम से शुरू हो कर रात 2 बजे देश में अमन चैन और आपसी भाईचारा के लिए दुआ मांगी गई और फिर समाज सुधार सम्मेलन समाप्त हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.