January 23, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

शांतिपूर्ण वातावरण में ली जा रही दसवीं प्रैक्टिकल की परीक्षा

1 min read

शांतिपूर्ण वातावरण में ली जा रही दसवीं प्रैक्टिकल की परीक्षा
महुआ। रेणु सिंह
दसवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में ली जा रही है। प्रायोगिक परीक्षा में छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर प्रयोगशाला में शिक्षकों के समक्ष प्रयोग भी कर रहे हैं।
महुआ के संत कबीर हाईस्कूल नीलकंठपुर में शांति व्यवस्था के बीच कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा रही है। यहां छात्र-छात्राओं में विशेष अनुशासन देखा जा रहा है। वह अनुशासन के बीच प्रायोगिक परीक्षा दे रहे हैं। यहां प्रभारी प्राचार्य अजीत कुमार पप्पू के निर्देशन में विज्ञान शिक्षकों के द्वारा प्रायोगिक परीक्षा ली जा रही है। यहां परीक्षार्थियों ने लाल और नीला लिटमस के बारे में पूछा गया। वही क्षारर अम्ल के बारे में भी कुछ परीक्षार्थियों से प्रश्न पूछे गए। परीक्षा में सूक्ष्मदर्शी के द्वारा सूक्ष्मजीवों को भी उन्हें जानकारी ली गई। सूरज की किरने से निकलने वाली सात रंगों पर भी उन्हें प्रायोगिक कराया गया। यहां परीक्षार्थी द्वारा बताया गया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य से लेकर सभी शिक्षक शांतिपूर्ण परीक्षा ले रहे हैं। इस बीच यहां परीक्षार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। बताया कि इससे पर्यावरण स्वस्थ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.