February 19, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

भगवान शिव की निकली बारात में बराती बने भूत प्रेत/रिपोर्ट रेणु सिंह

1 min read

भगवान शिव की निकली बारात में बराती बने भूत प्रेत
शिवालयों पर शिवलिंग का किया गया भव्य श्रृंगार, पूजा अर्चना के साथ आरती भजन का भी चलता रहा दौड़
महुआ, रेणु सिंह
महाशिवरात्रि पर महुआ का इलाका शिव भक्ति में लीन हो चला। यहां सुबह से ही श्रद्धालु शिव भक्ति में डूबे रहे। शिवालयों में जलाभिषेक के लिए तो महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और उनके गीतों से क्षेत्र भावमय बना रहा। महिला श्रद्धालु मंदिरों में शिव की लाचारी गाकर लोगों को भक्ति में डुबो दिया। इधर विभिन्न जगह पर भगवान शिव की बारात निकली, जिसमें भूत-प्रेत, साधु संत बराती बने।
महुआ के कन्हौली बाजार स्थित राम जानकी मंदिर के पंचमुखी महादेव पर जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। यहां शाम तक लोग जलाभिषेक करते रहे। महिला श्रद्धालुओं की भीड़ से तो यह मंदिर पटा रहा और उनके लाचारी गीतों से यह क्षेत्र भक्ति में लीन हो गया। यहां से भगवान शिव की बारात भी निकाली गई। जिसमें गाजे-बाजे, घोड़े के साथ युवा और बच्चे भगवान के विभिन्न रूपों में सजे थे तो कुछ भूत प्रेत बनकर लोगों को डरा रहे थे। यह बारात यह देखने लायक थी। उधर कालीघाट स्थित अभय नाथ मंदिर पर जलाभिषेक के लिए भीड़ रही। यहां से भी भगवान कि विशाल बारात निकाली गई जो पूरा नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। इसे देखने के लिए सड़क के दोनों किनारे भारी संख्या में लोग खड़े थे। यहां पंचानंद महादेव पंचमुखी चौक, जवाहर चौक, रानीपोखर डुमरी, शिव शक्ति धाम सरसई, शिव मंदिर कोआरी, बोअरिया, बरियारपुर करियों, पहाड़पुर, गरजौल, गोविंदपुर, प्रेमराज, सिंघाड़ा, लक्ष्मीनारायणपुर, फुलवरिया, बिशनपुरा, हरपुर, मिर्जानगर, रामपुर सहित विभिन्न स्थानों के शिवालयों पर जलाभिषेक के लिए भीड़ रही। असकरणपुर में महाशिवरात्रि मेला में भीड़ उमड़ी। मेला को लेकर युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। महुआ थाना परिसर स्थित शिव मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। यहां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना स्वयं यजमान बने और पूजा अर्चना की। यहां चारों ओर महाशिवरात्रि पर लोग भक्ति में लीन रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.