May 27, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

कोरोना काल में स्वच्छता पर मुखिया की अच्छी पहल. वैशाली जिले से कौशल किशोर सिंह की रिपोर्ट।

कोरोना काल में स्वच्छता पर मुखिया की अच्छी पहल.

वैशाली जिले से कौशल किशोर सिंह की रिपोर्ट।

कोरोना काल में महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान होने वाली बीमारियों के बचाव को लेकर बुध पूर्णिमा के अवसर पर बकसामा पंचायत के मुखिया मोहम्मद हाशिम ने अपने निजी कोष की राशि व सोच मारकेटरी संस्था हाजीपुर के प्रयास से बारह सौ किशोरियों के बीच एक माह का चार चार सेनेटरी पैड एवं मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया|
बकसामा पंचायत के मुखिया मोहम्मद हाशिम ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में संक्रमण से बचाव करने के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए व मास्क लगाना अतिआवश्यक है| इसी के साथ किशोरियों में समयानुसार मासिक धर्म के दौरान आने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जागरुकता अभियान गया है | इसके बचाव करने के लिए सर्वप्रथम साफ सफाई पर दिया गया है|इसी दौरान अपने पंचायत के अधिनस्थ प्रत्येक परिवारों में छ: पीस वाईन सेनेटाईजर का छोटा पाउच व किशोरियों के बीच एक माह का 1200 सेनट्री पैड वितरण किया गया है|
इस मौके पर ग्रामपंचायत बकसामा के सचिव राजेश कुमार रौशन ने बताया कि 13 वार्डो में 2771 परिवारों के बीच 16626 मास्क का वितरण व सभी वार्डो में सेनेटाईजर का कार्य किया गया है| उन्होंने आगे कहा कि सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कार्य कराया गया है|कार्यक्रम में ए एन एम रेणु कुमारी, आशा फेसीलेटेटर संजरी खातुन, आंगनबाड़ी सेविका पिंकी कुमारी, मीना देवी, स्वच्छताग्राही गोविंद कुमार, वार्ड सदस्य राजकुमार चौधरी, धर्मनाथ कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.