नितेश रंजन कार्यपालक निदेशक के पद पर नियुक्त। समस्तीपुर(जकी अहमद)
नितेश रंजन कार्यपालक निदेशक के पद पर नियुक्त।
समस्तीपुर(जकी अहमद)
एलडीएम पी. के. सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा नितेश रंजन को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। श्री रंजन सन् 2008 से बैंक से जुड़े हुए हैं, वे मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे और संपूर्ण डिजिटलीकरण के रणनीतिक एजेंडा सहित बैंक के विजन तथा लक्ष्यों को दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इससे पहले ट्रेजरी परिचालन के प्रमुख रहे हैं। वे बैंक में मुख्य निवेशक संबंध अधिकारी , तुलन पत्र प्रबंधन समूह के प्रमुख, मुख्य अर्थशास्त्री तथा क्षेत्र प्रमुख जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया है। श्री रंजन ने अपने करियर की शुरुआत भारतीय खाद्य निगम में प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में की तथा उसके बाद आंध्रा बैंक में कार्य किया है। 44 वर्षीय श्री रंजन अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं। अपने आईबीए एवं एगोन जेंडर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के परामर्श पर बैंक बोर्ड ब्यूरो द्वारा विकसित आईआईएम बंगलुरू से नेतृत्व विकास कार्यक्रम भी पूर्ण किया है। टीच इंडिया पहल के तहत वंचित वर्ग के युवाओं के लिए सौ दिनों का स्पोकेन इंग्लिश प्रोग्राम संचालित कर चुके हैं।