August 27, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

रविवार को गोरौल पहुंचे राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय से प्रशिक्षणार्थियों का टीम

रविवार को गोरौल पहुंचे राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय से प्रशिक्षणार्थियों का टीम ।

रिपोर्ट:ज़ाहिद वारसी, गोरौल वैशाली

गोरौल में संचालित मसरूम कम्पोस्ट इकाई में रविवार को दोपहर राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा से मसरूम को ले रहे प्रशिक्षणार्थियो का टीम पहुचा. टीम के लीडर राजेन्द्र कृषि बिश्वविद्यालय के मशरूम इकाई के विभागाध्यक्ष डॉ दयानंद ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने को ले फसल आधारित सूक्ष्म उधोग मसरूम उत्पादन तकनीक पर राज्य के विभिन्न जगहों से मशरूम एवं फार्मर व कृषको को 23 अगस्त से 27 अगस्त तक प्रशिक्षण कृषि विश्वविद्यालय पूसा में दिया गया,
जिसमें सकरा से अनिल कुमार,छपड़ा से ममता कुमारी,बक्सर से लालबाबू सिंह,सिमरी से समीम जिनको मशरूम यूनिट लगाने को ले प्रशिक्षण उपरान्त कई मशरूम फूड प्रोसेसिंग इकाई के दौरा किया.
टीम में दो सौ के लगभग सदस्य सामिल थे.
मशरूम इकाई के निदेशक अनीमा देवी ने प्रशिक्षण लेने बाले आये टीम के लोगो को बताया कि मशरूम की खेती आज के दौर में सबसे बेहतर है.
इसकी खेती कृषि के साथ कई लोगो को साथ ही साथ रोजगार भी देती है.
इसकी खेती से लोगो का आर्थिक स्थिति बेहतर होता है.
टीम में बिनोद कुमार मेहता,मनोरमा सिंह सहित अन्य लोग सामिल थे. हलाकि इकाई देखने आए लोगो का स्वागत प्रशान्त कुमार और ओमप्रकाश साह ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.