पूर्व सांसद वीरचन्द्र पासवान ने नाथबाबा के मंदिर में किया दर्शन

पूर्व सांसद वीरचन्द्र पासवान ने नाथबाबा के मंदिर में किया दर्शन
रिपोर्ट: मोहन कुमार, महुआ
महुआ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गौसपुर चकमजाहिद पंचायत के गद्दोपुर में स्थित ऐतिहासिक श्री श्री 108 बाबा केशवानंद स्वामी जी ( रासमंडल) मंदिर में पूर्व सांसद वीरचन्द्र पासवान ने दर्शन कर देशवासियों के लिए सुख समृद्धि कामना की . इस मौके पर मंदिर के पुजारी उमेश कुमार एवं मोहन कुमार उपस्थित थे।